Education Hindi News

संघर्ष और रोमांच से भरपूर रहा CBSE (East Zone) हैंडबॉल टूर्नामेंट का सभी मैच


Bokaro: चिन्मय विद्यालय (Chinmaya Vidyalaya), बोकारो के चिन्मय क्रीडा क्षेत्र में बहु-प्रतीक्षित तीन दिवसीय सीबीएसई (पूर्वी क्षेत्रीय) हैंडबॉल टूर्नामेंट – 2022 अपने दूसरे दिन भी सघंर्ष, रोमांच एवं जोश से भरा रहा।

सभी टीम के खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। कुछ टीम एक-एक गोल के लिए संघर्ष करती दिखी तो कुछ टीम ने अपने विरोधी टीम को बुरी तरह रौंद डाला। आज कुल 24 मैच खेले गए। दोपहर समाचार लिखे जाने तक 12 मैच खेले गए। कुछ मैच तो एकतरफा सा लगा लेकिन अधिकांश मैच में खिलाड़ी जोश से भरे थे। आज जो मैच खेले गए उनके परिणाम इस प्रकार हैं।

बालक वर्ग में-
सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, बाबतपुर का मैच सेंट मेरीज जमशेदपुर के साथ हुआ जो काफी संघर्षपूर्ण रहा। संत मैरीज जमशेदपुर ने बाबतपुर को कड़ी टक्क्र दी लेकिन यह मैच 11-8 से बाबत पुर के पक्ष में गया। एम आर जयपुरिया टीम के खिलाडी अनिल ने अपना बढ़िया प्रदर्शन दिखाते हुए 6 गोल किया। इसी प्रकार ब्रिलियेंट स्कूल, अलीगढ़ ने बी डी पब्लिक स्कुल हाजीपूर को बुरी तरह रौंद डाला।

ब्रिलियेंट स्कुल के टीम अलीगढ़ 6-0 से यह मैच जीत गयी। इस टीम के खिलाड़ी मनोज ने 5 गोल किया। तीसरा मैच सनबीन बलिया और पी पी एम, जहानाबाद के बीच हुआ जो एक तरफा रहा । चिन्मय विद्यालय, बोकारो एवं पी पी एम जहानाबाद टीम के बीच हुआ जिसमें पी पी एम कड़े संघर्ष के बाद 12-8 से विजयी हुई।

चिन्मय के आनंद ने जहाँ 5 गोल किया पांचवा मैच सैनिक स्कूल, नालंदा एवं सेठ एम आर जयपुरिया, बाबतपुर के बीच हुआ जो कि एकतरफा रहा। एम आर जयपुरिया की टीम ने सैनिक स्कूल, नालंदा को 8-0 से पराजित किया। एम आर जयपुरिया के पृथ्वी और अनिकेत ने तीन-तीन गोल किये। लेकिन एम आर जयपुरिया का विजय रथ आर एम एस जमशेदपुर ने रोक दिया और 16-05 से मैच जीत लिया जिसमें इस टीम के श्रवण का 7 गोल का स्वयं का योगदान है। अन्य मैच का परिणाम इस प्रकार है।

बालिका वर्ग में-
संत मैरीज बनाम् आर्मी पब्लिक स्कूल, जिसमें संत जमशेदपुर। संत मैरीज 3-1 से विजयी रहा। इस स्कूल की आकांक्षा ने 3 गोल किये।
सेठ एम आर जयपुरिया बनाम सनबीन बालिया मैच 5-5 से बराबरी पर रहा।

पुनः लड़कों के मैच में आर एम एस जमशेदपुर ने सेठ एम आर जयपुरिया को से हरा दिया। इस मैच मैच में सेठ जयपुरिया बाबतपुर की टीम केवल पाँच गोल ही कर सकी जबकि आर एम एस जमशेदपुर ने 16 गोल किये। इसके खिलाड़ी श्रवण ने अकेले ही 7 गोल किया।

इसी प्रकार आर एस एस जमशेदपुर बनाम सैनिक स्कूल नांलदा का मैच भी एकतरफा था । मार्डन स्कूल पब्लिक स्कुल, नालंदा ने चिन्मय विद्यालय को हराया। आर एम एस जमशेदपुर ने सैनिक स्कूल नालंदा को 10-1 से धूल चटा दी। आर एम एस, जमशेदपुर का हौसला बूलंदी पर था।

अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए अगले ही मैच में डी ए बी, बनाम् एन टी पी सी, भागलपुर को 20-10 से हरा दिया। इस टीम के ऋषिकेश ने 3 गोल किया। इस प्रकार संत मेरीज जमशेदपुर के लड़कों ने आइंस्टाईन पब्लिक स्कुल को 13-01 से बुरी तरह पराजित किया। इसके खिलाड़ी अमि ने 4 गोल किए।

इसी प्रकार आज 24 मैच खेलने के पश्चात् बालक वर्ग के अपना साहस और जोश से दिखाते हुए सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, बाबतपुर और आर एम एस, जमशेदपुर सेमीफाइनल में पहुँची ।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!