Telgadia :चास प्रखंड के अलकुशा पंचायत अंतर्गत ईएसएल स्टील प्लांट फोर लेन पथ पर धनडाबर में असंगठित मजदूर मोर्चा की बैठक विभूति हाजरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वेदांता-ईएसएल स्टील प्रबंधन द्वारा छटनी मजदूरों को पुनः रखने, जमीन के बदले मुआवजा, नियोजन, फर्जी केस वापस लेने, सीएसआर फंड से विकास कार्य करने समेत अन्य मांगों को लेकर आन्दोलन करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
नेता भीम रजक ने कहा कि प्रबंधन रैयत मजदूरों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। एग्रीमेंट के बाद भी नियोजन नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों का ज़बरन जमीन ले लिया गया है। ऐसे लोगों द्वारा आन्दोलन करने पर झूठे मामलों में फंसाया जाता है। हमलोग प्रबंधन से आह्वान करते है कि दमनकारी नीति छोड़ उचित मुआवजा दें, अन्यथा आन्दोलन को बाध्य होंगे। इसलिए पब्लिक हियरिंग में ग्रामीणों को शामिल नहीं किया गया। प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश महतो ने कहा कि प्रबंधन विस्तारीकरण के नाम पर फिर जमीन लेगी, लेकिन अबकी बार सरकारी नियमों के आधार पर ही दिया जाएगा। पर कंपनी यह नहीं चाहती है। कहा कि प्रबंधन के ग़लत नीति के खिलाफ हम हमेशा आवाज उठाते रहे है। उन्होंने कहा कि फोर लेन पथ में जमीन देने वाले रैयत मजदूरों को छटनी किया गया है, जो सरासर गलत है। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई।
मौके पर, अमृत महतो, पशुपति महतो, मंटू लाल महतो, भागीरथ हाजरा, प्रदीप हाजरा, आजुल साईं , गौतम हाजरा, भागवत कुम्भकार, लंकेश्वर महतो, कलीमुद्दीन अंसारी, छुटू देवी, बारूल देवी,पारिया देवी, फुकिया देवी आदि थे। हमने ईईएसएल प्रबंधन से कांटेक्ट कर बयान लेनी की कोशिश की है। जैसे ही ब्यान मिलेगा यहां पर लगा दिया जायेगा।
