Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए “मिशन 85000 टन प्रति माह सीआरएम-3 के पीएलटीसीएम से” विषय पर एक दिवसीय परफॉरमेंस इंप्रूवमेंट वर्कशॉप का आयोजन 10 जनवरी को किया गया.
आरम्भ में महाप्रबंधक (मा.सं.वि.), बी के सिंह ने सभी का स्वागत किया तथा इस वर्कशॉप के उपयोगिता पर प्रकाश डाला. अपने संबोधन में बी के तिवारी ने वर्तमान समय मे बोकारो स्टील प्लांट के लिए कोल्ड रोल्ड प्रोडक्ट की महत्ता पर चर्चा की तथा 85000 टन उत्पादन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस वर्कशॉप को बहुत ही उपयोगी बताया.
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ग्रुप बनाकर मंथन करने तथा एक व्यवहारिक एक्शन प्लान बनाने का संदेश दिया. अखौरी अशोक कुमार ने सभी प्रतिभागियो से “मिशन 85000 टन प्रति माह सीआरएम-3 के पीएलटीसीएम से“ को हासिल करने के लिए उपयुक्त सुझाव देने का आग्रह किया.
वर्कशॉप के उद्घाटन सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) अखौरी अशोक कुमार, महाप्रबंधक (मा.सं.वि.) बी के सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन तथा प्रोग्राम ब्रीफिंग वरीय प्रबंधक (मा.सं.वि.) जी के सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सीआरएम-3) बी एन त्रिपाठी ने किया.