Bokaro: शहर के लक्ष्मी मार्किट में शनिवार को हुए हवाई फायरिंग वाले घटना का खुलासा बोकारो पुलिस ने कर दिया है। पुलिस के टीम ने छापेमारी कर दो लोगो को पकड़ा है, साथ ही उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने सफ़ेद रंग की कार जिसमे आरोपी लक्ष्मी मार्किट पहुंचे थे सहित दो कार जप्त किया है।
पुलिस के अनुसार दोपहर 2.30 से 3.00 बजे के आसपास सेक्टर 4 थाना क्षेत्र अन्तर्गत तीन लोग एक एक कार पर सवार होकर कुमार मंगलम स्टेडियम के पास रोड कन्सट्रकशन साईट पर धमकी एवं रंगदारी मांगते हुए हवाई फाईरिंग की। साथ ही लक्ष्मी मार्केट में कुछ दुकानदारो को भी धमकाते हुए तीन -चार राउंड हवाई फाईरिंग की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और एक जिंदा गोली एवं खोखा बरामद किया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए एक एक विशेष टीम का गठन किया गे। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में लगातार सूचना संकलन करते हुए छापामारी की गई।
छापामारी के क्रम में उपरोक्त कांड के दो अभियुक्त को मारुती 800 कार में अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके स्वीकारोक्ति बयान के निशांन देही के आधार पर सफ़ेद कार को बरामद किया गया। कांड में संलिप्त तीन अपराधियों में से एक अपराधी के विरुद्ध छापामारी जारी है।
पकडे गए आरोपी का नाम शक्ति नन्दन सिंह और राजीव कुमार सिंह है। शक्ति चीरा चास के रहने वाले है और राजीव सेक्टर 4 में रहता है।