Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन की ओर से सेक्टर 5 लाइब्रेरी मैदान में तीन-दिवसीय बसंत मेला का उद्धघाटन डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश ने शुक्रवार शाम गुब्बारा उड़ा कर किया। चास-बोकारो के लोग मेला को लेकर खासे उत्साहित हैं।
100 से ऊपर स्टाल
छह साल बाद लगे बसंत मेला का स्थान के साथ-साथ स्वरुप भी बदला हुआ है। अब से सिटी पार्क में होने वाला यह बसंत मेला अब लाइब्रेरी मैदान में होगा। इस बार के मेले में 100 से ऊपर स्टाल लगे है, बच्चो के लिए झूला और खाने के शौक़ीन लोगो के लिए फ़ूड स्टाल्स लगाए गए है।
1966 से शुरू हुआ मेला
बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से सिटी पार्क में 1966 से बसंत मेला लगाया जाता रहा है। यह मेला लोगों के बीच विशिष्ट स्थान रखता है। तीन दिन तक लोग इसका भरपूर आनंद उठाते हैं।
स्टॉल में मिला BSL प्लांट का नजारा
बसंत मेला में बोकारो महिला समिति, बीएसएल के वाटर सप्लाई विभाग, बिजली विभाग, जनसंपर्क, अग्निशमन सहित अन्य संस्थानों का स्टाल लगाया गया है। इसके अलावा कोक अवन व अन्य विभाग माडल के माध्यम से अपनी कार्यशैली प्रदर्शित करते हैं। बसंत मेला के स्टाल को काफी लोग देखने आ रहे है। यहां विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। सीआरएम 3 का बनाया गया चंद्रयान लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
बसंत मेला के पहले दिन कवि सम्मलेन हुआ साथ ही संगीत कला अकादमी के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें बीएसएल के कई विद्यालयों के बच्चे भी भाग लेंगे। डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने उद्धघाटन के मौके पर कहा कि यह बसंत मेला यहां के लोगो के लिए है और बोकारो को समर्पित है।
गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज ने अपना स्टाल लगाया। इस प्रदर्शनी में कालेज के प्राध्यापक-गण, कर्मचारी-गण तथा एन. एस. एस. के स्वयंसेवी छात्रों ने योगदान दिया। बी. एस. एल. के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश को कालेज के बेसिक साईंस एंड ह्यूमैनिटीज़ विभाग प्रमुख डा. ए. पी. बर्णवाल ने कालेज तथा उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारियां दीं। आम जनता को तकनीकी उच्च शिक्षा एवं रोजगार के बारे में जागरुक करने हेतु, कालेज ने आउटरीच कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत यह स्टाल लगाया है।