Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है।
जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 32 एवं 23 स्टेट हाइवे, ग्रामीण सड़क पर हो रही है। जनवरी माह में कुल 34 दुर्घटनाएं हुई। जिसमें मृतकों की संख्या 25 है। जिले से गुजरने वाली सड़कों पर चिन्हित 16 ब्लैक स्पाट पर पेट्रोलिंग गश्ती रात में बढ़ाने का निर्देश पुलिस मुख्यालय से दिया गया है। इसे सुनिश्चित किया जा रहा है।
माह जनवरी में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के सदर अस्पताल – विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार कुल 229 लोगों का किया गया है। जिसमें से 144 लोगों की विवरणी आइआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री कर दिया गया हैं, जबकि 85 लोगों का ऑनलाइन इंट्री कार्य लंबित है। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसा नहीं करने वाले प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों (एमओआइसी) पेटरवार, जरीडीह, कसमार आदि को स्पष्टीकरण पूछने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पाया कि पुलिस विभाग द्वारा भी ऑनलाइन इंट्री ससमय निष्पादित नहीं की जा रही है। इस पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने आइआरएडी पोर्टल पर सड़क दुर्घटना/घायलों की इंट्री दर्ज करने वाले स्वास्थ्य, पुलिस, एनआइसी के नोडल पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
मौके पर डीडीसी कीर्तीश्री जी.,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, धनबाद सांसद प्रतिनिधि आर एन ओझा, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी,बेरमो विधायक प्रतिनिधि, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।