Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन में गुरुवार शाम एक महिला (36) ने पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस (8625) के इंजन के सामने पटरी पर लेट कर आत्महत्या करने की कोशिश की, पर वहां तैनात आरपीएफ जवानो और अन्य लोगो ने उसे बचा लिया। इस हादसे में महिला को कमर में गंभीर चोट आई है।
महिला को तुरंत इलाज के लिए एम्बुलेंस से बोकारो सदर अस्पताल भेजा गया है। वह कोआपरेटिव की रहनेवाली है। आरपीएफ अधिकारी के अनुसार ट्रैन आने के कुछ देर पूर्व से ही महिला प्लेटफार्म नंबर 2 में इधर-उधर घूम रही थी। जैसे ही उसने ट्रैन आते देखा वह पटरी पर उतर गई।
बताया जा रहा है कि महिला अपना सर एक पटरी पर और पैर दूसरे पटरी पैर रखकर लेटी रही। इतने में ट्रैन प्लेटफार्म में घुस गई। इसके पहले ड्राइवर ट्रैन को रोक पाता इंजन उससे टकरा गया। गनीमत थी की वह इंजन के नीचे लगा कैटल गार्ड उसे पटरी के एक तरफ उछाल दिया। जिसके तुरंत बाद आरपीएफ की टीम ने उसे उठाया और अस्पताल भेज दिया।
महिला द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।