Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का अंतर- विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज शनिवार से शुरू हो गया। क्रिकेट के मैदान में बीएसएल के विभिन्न विभागों की टीमें T20 के तर्ज़ पर आपस में टकरायेंगी। बीएसएल कर्मियों और अधिकारियो के बीच यह टूर्नामेंट को लेकर रोमांच भरा रहता है।
पहले दिन, यानि आज दो मैच खेले गए। जिसमे बीएसएल के प्रोजेक्ट्स- फ़ाइनेंस की टीम के ए के सुधांशु ने कमाल का खेल प्रदर्शन किया। सुधांशु ओपनिंग करते हुए 15 ओवर तक पिच पर डटे रहे और पांच चौका लगाया। छक्का मारते हुए वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए।
इस टूर्नामेंट में चार ग्रुप में बीएसएल के अलग-अलग विभागों के कुल 16 टीम भाग ले रहें हैं। 18 फरवरी को आयोजित मैचों में आयरन ज़ोन ने मिल्स-02 की टीम को 8 विकेट से पराजित किया जबकि एक अन्य मैच में एसआरयू की टीम ने प्रोजेक्ट्स- फ़ाइनेंस की टीम को 4 विकेट से पराजित किया।
टूर्नामेंट का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद द्वारा किया गया। इस मौके पर महाप्रबन्धक (संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी, महाप्रबन्धक(नगर प्रशासन) ए के अविनाश, वरीय प्रबन्धक (क्रीडा एवं नागरिक सुविधाएं) इत्यादि उपस्थित थे। List of Matches :