Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा, अपर समाहर्ता सादात अनवर, जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार,एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, एसडीओ बेरमो अनंत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने की गई अनुपालन कार्रवाई के संबंध में बताया। उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी (डीएमटीएफ), अनुमंडल/अंचल कमेटी (एसडी-सीएमटीएफ) द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। जिस क्रम में बताया कि पिछले माह कुल 23 मामलों पर जिला खनन टास्क फोर्स कमेटी (डीएमटीएफ), अनुमंडल/अंचल कमेटी (एसडी-सीएमटीएफ) द्वारा कार्रवाई की गई है।
उपायुक्त ने कार्रवाई की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करें। कार्रवाई की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारियों को तत्काल दें। बालू घाटों को लेकर वन प्रमंडल द्वारा अविलंब प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने समन्वय बनाकर सक्रिय रूप से अवैध खनन – परिवहन पर कार्रवाई करने का सभी एसडीपीओ/थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। कहा कि छापेमारी एवं कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन/खनन निरीक्षक/दंडाधिकारी हो इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्धारित चेक – नाकों पर भी वाहन जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की।
जिला खनन पदाधिकारी ने समिति को बताया कि जिले के सभी रेलवे साइडिंग से शतप्रतिशत चालान के माध्यम से खनन सामग्री डिस्पैच हो रहा है,विभाग को इसका नियमित प्रतिवेदन भी प्राप्त हो रहा है। डीएमओ ने कोयला कंपनी प्रबंधनों को आधारभूत संरचना एवं आइटी विकास से संबंधित कार्यों का अलग प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कहीं।
बैठक में मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार, बेरमो एसडीपीओ श्री सतीश चंद्र झा, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी/पुलिस निरीक्षक, विभिन्न कोयला कंपनियों के स्थानीय महाप्रबंधक, धनबाद रेल मंडल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।