Bokaro: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को होली एवं शब ए बारात पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने संयुक्त बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसी -एसपी ने संयुक्त रूप से होली एवं शब ए बारात का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी को तैयारी में जुट जाने को कहा। पदाधिकारियों ने बीडीओ, सीओ -थाना प्रभारी आदि को अलर्ट मोड में रहने एवं अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने को कहा। एक सप्ताह के अंदर सभी थानों में शांति – समिति की बैठक सुनिश्चित करने को कहा।
दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को भी अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक करने को कहा। कहीं किसी भी तरह की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। आपात स्थिति से निपटने को लेकर माक ड्रिल भी करने का निर्देश दिया।
डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि सभी बीडीओ, सीओ – थाना प्रभारी आपस में समन्वय बनाकर क्षेत्र में काम करेंगे। उन्होंने संवेदनशील स्थानों एवं आसामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। साथ ही, 107 की कार्रवाई के लिए दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को प्रतिवेदन ससमय समर्पित करने को कहा।
एसपी श्री चंदन झा ने कहा कि जिला मुख्यालय, बेरमो में कंट्रोल रूम स्थापित रहेगा। सोशल मीडिया पर निगरानी रखें। पुलिस का व्यवहार फ्रेंडली हो इसका भी ख्याल रखें। किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो, किसी भी सूचना पर अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करेंगे।
इससे पूर्व, पर्व को लेकर विस्तार से अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने सभी थाना प्रभारियों, बीडीओ- सीओ, एसडीपीओ से उनके क्षेत्र में पूर्व के दिनों में घटित घटनाओं की जानकारी ली और संबंधितों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार, सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।