Telgadia: चंदनकियारी प्रखंड के बाट बिनोर स्थित पंचायत भवन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राजस्व विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उत्तराधिकार दाख़िल ख़ारिज और पारिवारिक बंटवारा द्वारा दाखिल ख़ारिज विषयों पर जानकारी दी गई। अंचल निरीक्षक दिनेश मिश्र ने कहा कि उत्तराधिकार दाख़िल ख़ारिज के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज होना चाहिए। साथ ही वंशावली का नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र भी समर्पित करना होगा।
पंजी दो में नाम दर्ज कराने हेतु रैयत का मृत्यु होने की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा स्वघोषणा पत्र जो मुखिया से सत्यापित हो समर्पित कर सकते हैं। लगान रसीद भी जरूरी है। वहीं पारिवारिक बंटवारा द्वारा दाखिल ख़ारिज के संबंध में कहा कि पहली स्थिति में आपसी पारिवारिक बंटवारा का नोटरी पब्लिक से शपथ पत्र जरूरी है। दूसरी स्थिति में कोर्ट में पाटीर्शन शूट में पारित आदेश की प्रति के जरिए दाखिल ख़ारिज कर सकते हैं। इसी तरह निबंधित बंटवारा के दस्तावेज की प्रति अथवा संबंधित दस्तावेज मुखिया द्वारा सत्यापित प्रतिवेदन के साथ पारिवारिक बंटवारा द्वारा दाखिल ख़ारिज किया जा सकेगा।

शिविर में मुख्य रूप से मुखिया साधना सरकार, वार्ड सदस्य विंदेश्वर महतो, रति लाल कुम्भकार,अंचल नाजिर खगेन दास, राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र माहथा, सहदेव राम समेत अन्य थे ।
