Bokaro: वैसे तो बोकारो में होली शांतिपूर्ण रही, पर सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं।
बुधवार को चास थाना क्षेत्र के गुरूद्वारा के पास गिरिडीह जिला के चतरो निवासी 25 वर्षीय बाइक चालक कुंदन राय, बस की टक्कर में घायल हो गए और अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।
उससे पहले पिन्ड्राजोरा के नारायणपुर में विकास उर्फ छुटु बाउरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाउरी के बाइक में सवार अन्य दो युवक 20 वर्ष अमित महतो और 20 वर्ष मानिक बाउरी बुरी तरह से जख्मी हो गए। बुधवार को ही एक अन्य घटना में पिंड्राजाेरा के काशीटांड़ में बाइक सवार अनुप कुमार दिगार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने से मौत हो गई।
बुधवार को दुगदा में थाना क्षेत्र के हीरक रोड टी मोड़ के समीप मंदिर के सामने मोटर साईकल दुर्घटना होने से बीसीसीएल कर्मी रामेश्वर केवट और रोहन केवट गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य घटना में जरीडीह थाना क्षेत्र के बाइक सवार युवक टिंकू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही मंगलवार को दुगदा थाना क्षेत्र में होली के पूर्व संध्या को दो सड़क दुर्घटनाओ में दो की मौत हुई और चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज बोकारो और धनबाद के निजी अस्पतालों में चल रहा है।
बताते चलें कि पहली घटना दुगदा चंद्रपुरा मुख्य सड़क पर पारटांड़ रोड साईड में हनुमान मंदिर के सामने विपरीत दिशा से आ रही हीरो होंडा पेशन प्रो गाड़ी संख्या जे एच 10 ए आर 0621और जे एच 10 बी ई 5519 के बीच जोरदार सीधी टक्कर हो गई।
घटना में करण चौहान, महेश दास, शिबू दास, सौरभ चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे ईलाज के दौरान करण चौहान उम्र 19वर्ष की बीजीएच अस्पताल बोकारो और महेश दास उम्र 21 वर्ष की सदर अस्पताल में मौत हो गई। घायलों की मौत की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में मातम फैल गया।