Bokaro: विश्व यक्ष्मा दिवस 24 मार्च के अवसर पर आज जागरुगता रैली अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एच० के० मिश्रा एवं जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ० एस० एम० जफरुल्लाह द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें सिविल सर्जन कार्यालय, जिला यक्ष्मा कार्यालय, सभी NTEP कर्मी, NGO पार्टनर, REACH तथा CHAI के सभी कर्मी उपस्थित थे। इसके पश्चात सभी कर्मियों एंव पदाधिकारियों द्वारा TB को खत्म करने हेतु शपथ लिया गया।
■ जिले के पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर टी०बी० मुक्त करना है
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एच० के० मिश्र द्वारा बताया गया कि जिले को TB मुक्त बनाने के लिए Strategic Plan बनायी जा रही है, जिसमें जिले के पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर टी०बी० मुक्त करना है ताकि 2025 तक TB बिमारी को खत्म किया जा सके। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत TB इलाजरत मरीजों को जिले के प्रबुदध व्यक्तियों द्वारा पोषाहार का वितरण करने हेतु निक्षय मित्र बनाने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर डॉ० उत्तम कुमार, डॉ० ए० के० झा, चिकित्सा पदाधिकारी, अमित कुमार, DAM, कंचन कुमारी, DDM, हेमन्त कुमार झा, DPC, नितिन कुमार सिंह, DPPMC, राश बिहारी ठाकुर, DPS गणेश प्रसाद, परशुराम, शान्ति दे दलाल, जीतु बाउरी आदि सभी उपस्थित थे।