Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने शनिवार को 24 कर्मियों का इंटर-डिपार्टमेंट ट्रांसफर कर दिया। वैसे तो बीएसएल में समय-समय पर जरुरत के हिसाब से कर्मियों और अधिकारियों का ट्रांसफर होते रहा है। पर आज नॉन-एग्जीक्यूटिव लेवल में हुआ यह ट्रांसफर थोड़ी चर्चा में है।
बीएसएल प्रबंधन ने कुछ घंटो के अंतराल में दो अलग-अलग ट्रांसफर आर्डर निकाले है। कर्मी इसको अलग-अलग एंगल से देख रहे है। इस बार प्रबंधन ने टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) डिपार्टमेंट को केंद्रित करते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग की है।
बताया जा रहा है कि सबसे पहले 19 कर्मियों के ट्रांसफर की सूचि प्रबंधन द्वारा रिलीज़ की गई। जिसमें सभी 19 कर्मियों को प्लांट के अंदर से उठाकर बाहर टाउनशिप के टी ए (TA), पर्सनेल, स्टोर्स आदि में पोस्ट कर दिया गया। इन 19 कर्मियों में 10 कर्मी प्लांट के अंदर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के है। प्लांट के कोक ओवन और एसएमएस जैसे डिपार्टमेंट से भी कर्मियों को बाहर ट्रांसफर किया गया है।
इसके कुछ घंटे के बाद बीएसएल प्रबंधन ने फिर एक ट्रांसफर आर्डर निकाला, जिसमें पांच कर्मियों को टी ए (TA) डिपार्टमेंट से प्लांट के अंदर ट्रांसफर कर दिया गया। वह भी ज़ू , इलेक्ट्रिकल और लैंड – हाउस अलॉटमेंट डिपार्टमेंट से, जो पहले ही मैनपावर क्राइसिस से जूझ रहा है। इन पांचो कर्मियों को प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट, एसएमएस आदि में भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि बीएसएल (BSL) के टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के चीफ जनरल मैनेजर, भूपिंदर सिंह पोपली कुछ दिनों से विभिन्न विभागों के कार्यो की गतिविधि पर नजर रखते हुए उनके जनरल मैनेजर (GM) से कर्मियों की फीडबैक लिए थे। टी ए डिपार्टमेंट का अधिकतर विभाग मैनपावर क्राइसिस से जूझ रहा है।
बी एस पोपली को इसी दौरान कुछ-कुछ शिकायतें भी सुनने को मिली। जिसके बाद उन्होंने डायरेक्टर इंचार्ज और ईडी (पीएंडए), आर प्रसाद से चर्चा करते हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग का ग्राउंड तैयार कर दिया। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में एक-दो ट्रांसफर लिस्ट और आने वाली है।
बीएसएल का नगर प्रसाशन विभाग आने वाले दिनों में कुछ नया ठोस कदम उठाने जा रहा है, जिससे पहले आंतरिक व्यवस्था मजबूत की जा रही है।
आज की ट्रांसफर लिस्ट यह है :