Bokaro: चिन्मय विद्यालय बोकारो में सत्र के अंत में हमेशा की भांति बच्चों एवं अभिभावकों में तनाव समाप्त करने हेतु पेरेंट्स फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बच्चों की सृजनात्मक क्षमता, तर्कशक्ति, बूद्धि एवं आलोचनात्मक सोच वृद्धि के साथ अभिभावकों के अंदर छिपी कला को बाहर निकालने एवम उन्हें एक मंच देने हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में छोटे-छोटे बच्चों के अभिभावकों के लिए पांच दिवसीय पेरेंट्स फेस्ट आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, एक शाम अभिभावक के नाम में नृत्य-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई अभिभावक डॉ प्रदीप ने सुरीले गीत शिर्डी वाले साई बाबा, नीरज सिंह ने चांदी जैसा रंग है तेरा से सभी का मन मोह लिया।
वहीं श्रीमती रानी ने मोहे पनघट पे नंदलाल, अलका भारद्वाज ने लंदन धुमकडा नृत्य से अपना जलवा बिखेरा और अपने नृत्य से तपोवन सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को मस्ती में झुमा दिया।
प्रतियोगिता में 250 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा यह अनूठा प्रयोग है और ऐसा प्रयोग अनवरत जारी रहेगा। इस प्रकार के आयोजन से अभिभावकों के अंदर छिपी प्रतिभा को बिखेरने का मौका मिलता है। साथ ही विद्यालय प्रबंधन शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच सहयोग की भावना उत्पन्न होती है जो बच्चों के सार्वजनिक विकास के लिए अति लाभदायक है।