Bokaro: बच्चों की रचनात्मकता व अभिव्यक्ति कौशल के विकास को ध्यान में रखकर दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो द्वारा प्राइमरी इकाई के कक्षा नर्सरी, प्रेप और वन के छात्र-छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। प्रतियोगिता के लिए थीम निर्धारित किए गए थे।

कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों ने ‘विभिन्न राज्यों के नृत्य’ और ‘हमारे सहायक’, प्रेप के छात्र-छात्राओं ने ‘इनोवेटिव एंड क्रिएटिव ड्रेसेस’ तथा ‘विभिन्न राज्यों के विवाह पोशाक’ एवं कक्षा एक के विद्यार्थियों ने ‘कार्टून चरित्र’ व ‘पौराणिक चरित्र’ थीम पर केंद्रित विभिन्न किरदारों में अपनी प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में बच्चों की वेश-भूषा, अभिनय शैली, संवाद अदायगी काफी आकर्षक थे। प्रतियोगिता के निर्णायकों में विद्यालय के आर्ट एजुकेशन विभाग के शिक्षक मृत्युंजय भट्टाचार्य, निर्माल्य शर्मा और भास्कर रंजन डे शामिल थे।
बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न कक्षाओं में नव्या चिडार (नर्सरी-ए), वीरांश कुमार नायक (नर्सरी-बी), स्वधा प्रियवी (नर्सरी-सी), सिया केजरीवाल (नर्सरी-डी), रिशिता बैद (नर्सरी-ई), रेयांश सिंह (प्रेप-ए), आराध्या (प्रेप-बी), आद्या प्रिशा (प्रेप-सी), अरिशा केजरीवाल (प्रेप-डी), अदमया अदिति (प्रेप-ई), शगुन (वन-ए), अंशिका (वन-बी), अयोना चैधरी (वन-सी), नव्या (वन-डी) और अक्षत प्रियदर्शी (वन-ई) को प्रथम स्थान मिला।

डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और बच्चों के माता-पिता को उनके उत्साह के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण है। प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से खुद को व्यक्त करने और प्रस्तुत करने के अवसर उनके विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिस पात्र का अभिनय बच्चे प्रस्तुत करते हैं उससे उन्हें काफी कुछ सीखने का अवसर मिलता है। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का उत्साह व उनके अभिभावकों का सहयोग प्रशंसनीय है।
