Bokaro: शहर के कैंप 2 और सेक्टर 1 इलाके में बुधवार को फिर जबरदस्त तरीके से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। बोकारो इस्पात प्रबंधन (BSL) के टाउनशिप इलेक्ट्रिकल (TE) विभाग की टीम ने कैंप 2 स्तिथ कोर्ट परिसर के समीप अतिक्रमण कर बसे झुग्गी-झोपड़ी और खटाल में चोरी से जलाई जा रही बिजली के अवैध कनेक्शनों को हटाया। करीब 6000 मीटर बिजली के तार जप्त किये गए है।
बताया जा रहा है कि बीएसएल (BSL) इलेक्ट्रिकल विभाग के जीएम के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन पहले गुमला कॉलोनी से भी अवैध बिजली कनेक्शन हटाया गया था। वहां से भी करीब 3000 मीटर तार जप्त किये गए थे। आज चलाये गए अभियान में बीएसएल की टीम कैंप 2 में घूम-घूमकर बिजली के पोल से किये गए हूकिंग को हटाई।
बीएसएल अधिकारियो के अनुसार पिछले 10 सालो से कैंप 2 और सेंटर 1 के बीच स्तिथ झुगी-झोपड़ी में भयंकर रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। आसपास के ट्रांसफार्मर में लोड काफी बढ़ गया था। उधर घरो में सही वोल्टेज नहीं मिल पा रहा था। इधर खटालो और झोपड़ी में लोग कूलर और फ्रीज धड़ले से चला रहे थे। बिजली चोरी से बीएसएल को काफी आर्थिक क्षति हो रही थी।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान –
बीएसएल की टीम ने अवैध चोरी रोकने के लिए न सिर्फ बिजली पोल से किये गए हूकिंग को हटाया, बल्कि सारे तारो को जप्त भी किया है। बिजली चोरी को ख़त्म करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।