Bokaro: जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के गागा गांव के जंगल में बकरियां चरा रहे 60 वर्षीय बालेश्वर साव की शनिवार पर एक हाथी ने हुम्ला कर दिया जिससे इसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। हाथी अपने झुंड से बिछड़ कर उसी जंगल में विचरण कर रहा है।
घटना शुक्रवार की है, जब साव जंगल में अपनी बकरियां चराने गए थे, लेकिन शाम को घर नहीं लौटे। उनके बेटे और कुछ ग्रामीणो ने उनकी तलाश करते हुए जंगल में गए, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। अगली सुबह, उनका शव जंगल में पाया गया, जिसके चारों ओर हाथी के पैरों के निशान थे।
डीएफओ, बोकारो, रजनीश कुमार ने कहा, “वन विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक के परिजनों को तुरंत आपदा राहत कोष से 25,000 रुपये की सहायता प्रदान की।”