Bokaro: वैसे तो बोकारो के सारे स्कूलों के बच्चो ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया, पर जिले के पांच नामचीन स्कूलों का परफॉरमेंस सबसे बेहतरीन रहा। वह स्कूल है दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), सेक्टर-4, चिन्मय विद्यालय, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल और गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 5।
इन पांच स्कूलो से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए 2199 छात्रों में से 388 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल और चिन्मय विद्यालय के बच्चो की संख्या सबसे ज्यादा है। एहि नहीं, 10वीं और 12 वी के टॉपर्स भी इन्हीं पाँच स्कूलों में से ही हैं।
10 वी बोर्ड में तीन बच्चो ने लाया 99 %-
दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में तीन छात्रों ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए। डीपीएस की रिसीमा तिवारी, पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल की प्राची चौधरी और राहुल कुमार ने 99 फीसदी अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिला टॉपर का स्थान हासिल किया है. अन्य स्कूली छात्रों ने भी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है।
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक एस एस महापात्रा ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और भविष्य के लिए उनकी सफलता की कामना की।
12 वि बोर्ड में अय्यापा का छात्र रेस में सबसे आगे रहा-
इस वर्ष 12वीं बोर्ड में जिला टॉपर का खिताब श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के आशीष रंजन ने हासिल किया है। रंजन ने साइंस स्ट्रीम में 97.8 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं अयप्पा की आकांक्षा कुमारी ने बायोलॉजी में 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
कॉमर्स में डीपीएस की छात्रा नीतिका घिरिया ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि चिन्मय विद्यालय की श्रुति सिंह ने आर्ट्स स्ट्रीम में सर्वाधिक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
बोकारो के इन स्कूलों का शानदार प्रदर्शन-
बोकारो के यह पांच स्कूलों का उल्लेखनीय प्रदर्शन का आकलन छात्रों द्वारा बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों से किया जा सकता है। डीपीएस बोकारो के 143 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। इसी तरह चिन्मया विद्यालय के 125 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, इसके बाद जीजीपीएस के 48 छात्र, पेंटेकोस्टल के 37 और अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के 35 छात्र हैं।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक बार फिर ऐतिहासिक परिणाम लाए जाने पर डीपीएस के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों की मेहनत, विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का ही परिणाम है। उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे इसी प्रकार लगनशीलता व परिश्रम के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया। कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित होकर पूरी इच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई करेंगे, तो कामयाबी जरूर मिलेगी।
इस वर्ष की परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा – यह स्वर्णिम एवं सुखद परिणाम छात्र एव विद्यालय के सभी शिक्षकों के कठिन एवं समन्वित प्रयास एवं विद्यालय प्रबंधन के कुशल निर्देशन के कारण संभव हुआ है। मै सभी उत्तीर्ण छात्र और उनके अभिभावकगण एवं शिक्षक को हार्दिक बधाई देता हूँ एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।