Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL: जूनियर ऑफिसर परीक्षा का परिणाम जारी, BSL से 100 कर्मचारी बने अधिकारी, देखे List…


Bokaro: स्टील अधोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने शनिवार को जूनियर ऑफिसर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रबंधन ने सफल उम्मीद्वारों का रोल नंबर सहित नाम भी सार्वजनिक कर दिया है। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से 100 कर्मी अधिकारी बने है। बता दें, EO के लिखित परीक्षा में बोकारो स्टील प्लांट के 669 कर्मचारी शामिल हुए थे। इसमें से 215 ने सफलता पाई थी और इंटरव्यू दिए थे। Result नीचे है :

वहीं पूरे सेल में करीब 1700 सफल कामगारों ने साक्षात्कार दिया था। राउरकेला स्टील प्लांट से 455 कर्मचारी लिखित परीक्षा पास कर इंटरव्यू दिया था, जबकि भिलाई स्टील प्लांट में 641, दुर्गापुर स्टील प्लॉट में 296 और इस्को स्टील प्लॉट में 34 कामगारों ने इंटरव्यू दिया था। कर्मचारी से अधिकारी बनने के लिए सेल प्रबंधन की ओर से 18 मार्च को झारखंड के तीन स्थानों के आलावा अन्य राज्यों में प्रमोशन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें कर्मचारियों ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा दी थी।

हालांकि गत वर्ष भी कर्मचारियों के लिए ई० परीक्षा का आयोजन किया गया था। लेकिन परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद नए सिरे से परीक्षा आयोजित किया गया। Result:


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!