Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

सेल-बोकारो स्टील प्लांट: प्लास्टिक अपशिष्ट पर आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह


Bokaro:  बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से इस विश्व पर्यावरण दिवस -2023 में एक अभियान शुरू किया और प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आयोजन किए.

इस संबंध में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” विषय पर एक पेपर नितेश रंजन एजीएम/पर्यावरण द्वारा इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), बोकारो स्थानीय केंद्र में 5 जून 23 की शाम को दिया गया.

इस अवसर पर प्लांट, टाउनशिप और अस्पतालों में सेल के पचास कर्मचारियों को चुना गया और उन्हें प्रदूषण नियंत्रण उपकरण के संचालन और रखरखाव, ऊर्जा संरक्षण और ग्रीन एचजी शमन के प्रयासों, कचरे का प्रबंधन, पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी संबंधी परियोजनाएं, वृक्षारोपण, उप-उत्पादों का उपयोग के लिए पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सभी ने धरती माता की रक्षा के लिए पर्यावरण शपथ ली ।

श्री बीके तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने सेल/बोकारो स्टील प्लांट के सभी कर्मचारियों और बोकारो के निवासियों से ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, एकल उपयोग प्लास्टिक उन्मूलन, अपशिष्ट में कमी और पर्यावरण के अनुकूल स्वास्थ्य जीवन शैली को अपनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया. श्री एनपी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक/पर्यावरण ने स्वागत भाषण दिया और धन्यवाद प्रस्ताव श्री वाईएन सिंह, आईपी चेयरमैन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) ने दिया. संचालन श्री एस के प्रधान (एजीएम/सीओसीसी) ने किया.

सेल/बोकारो स्टील प्लांट द्वारा मिशन लाइफ: बच्चों और अभिभावकों के बीच जागरूकता अभियान

बच्चे किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते हैं. पर्यावरण संरक्षण के बारे में स्कूली बच्चों और बोकारो के निवासियों को जागरूक करने के लिए, बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से इस विश्व पर्यावरण दिवस -2023 में एक अभियान शुरू किया.

विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान” पर पर्यावरण से संबंधित स्कूली बच्चों के बीच सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बोकारो के विभिन्न स्कूलों के सौ से अधिक बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर सभी बच्चों और माता-पिता ने धरती माता की रक्षा के लिए पर्यावरण शपथ ली.

सेल/बोकारो स्टील प्लांट के पर्यावरण संरक्षण एवं सस्टेनेबिलिटी विभाग के साथ-साथ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), बोकारो चैप्टर द्वारा बच्चों और अभिभावकों के बीच ऑन-द-स्पॉट क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री शरद गुप्ता इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे. महाप्रबंधक/पर्यावरण श्री एनपी श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण दिया और धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक/पर्यावरण श्री नितेश रंजन ने किया.

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!