Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कार्मिक विभाग के ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 17 जून 2023 को विभिन्न कार्यादेशों के प्रभारी अभियंताओं और कार्मिक विभाग के अधिकारियों के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मानव संसाधन विकास के मुख्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागी थे.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को ठेका श्रमिकों को मिलने वाली न्यूनतम मज़दूरी दर, भविष्य निधि से सम्बंधित लाभ, कर्मचारी राज्य बीमा के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सुविधाओं इत्यादि की जानकारी प्रदान करना था जिससे वे अपने अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों को यथोचित लाभ सुनिश्चित करवा सकें.
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी एवं अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम के आरम्भ में सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.
तत्पश्चात श्री पंकज कुमार, प्रबंधक (कार्मिक – ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ) ने एक प्रस्तुतीकरण के द्वारा ठेका श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी साझा की. प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कहा कि वर्तमान समय में प्लांट की प्रगति में ठेका श्रमिकों के योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता है, और यह हमारी जिम्मेवारी बनती है कि उन्हें प्राप्य समुचित सुविधाएं उन तक पहुंचें.
लेकिन इसके साथ ही ठेका श्रमिकों को भी प्लांट के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है और गलत कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने वाली किसी भी प्रथा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने अपने सम्बोधन में कहा कि ठेकेदारों द्वारा अधिसूचित दरों से श्रमिकों को मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने हेतु बोकारो स्टील प्लांट प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करने में प्रभारी अभियंताओं और कार्मिक विभाग के अधिकारियों का बहुत बडा योगदान है.
सभी के सम्मिलित प्रयासों से मौजूदा प्रणालियों में और भी सुधार लाया जा सकेगा. ओपन हाउस सत्र में अधिशासी निदेशक (संकार्य) एवं अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने प्रतिभागियों के सुझावों को सुना एवं उनकी जिज्ञासाओं का निवारण भी किया.
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रांजलि, महाप्रबंधक (कार्मिक-ठेका मज़दूर प्रकोष्ठ) ने किया.