Hindi News

चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट के निर्माण में अविलंब पहल करें भवन प्रमंडलः District Judge


Bokaro: न्याय सदन सभागार में सोमवार को जिला सब कमेटी एवं जिला स्तरीय निरानी कमेटी (डी.एल.एम.सी) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना ने किया।

बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना ने बैठक में उपस्थित भवन प्रमंडल विभाग के सहा. अभियंता से जिले में चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट निर्माण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अविलंब इस दिशा में पहल करने को कहा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के साकेत में चाइल्ड फ्रेंडली कोर्ट का निर्माण किया गया है, उसी को माडल मानते हुए बोकारो में भी निर्माण होना है। वहीं, पूर्व से संचालित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने को कहा। उन्होंने फैमली कोर्ट जज एवं लेबर कोर्ट जज के आवासीय परिसर की फैंसिंग (चारदीवारी) कार्य को भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

आगे, पुलिस को विभिन्न मामलों के आरोपितों की पेशी न्यायालय के समक्ष ससमय सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा को सुनिश्चित करने को कहा कि सभी थाना प्रभारी ससमय मामलों से संबंधित केस डायरी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें।मामलों से संबंधित गवाही भी अनुसंधान पदाधिकारी/चिकित्सकों को पुलिस अधीक्षक एवं सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों के पीड़ितों की जांच/स्वास्थ्य सुविधा के लिए सदर अस्पताल बोकारो एवं तेनुघाट स्थित अस्पताल में स्थान आवंटित करते हुए विशेष चिकित्सकों की टीम प्रतिनियुक्त करने को कहा। बैठक में उपस्थित उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने सिविल सर्जन को अविलंब इसे सुनिश्चत करते हुए प्रतिवेदन पीडीजे कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामलों के अनुसंधान को तय समय अवधि में पूरा करने। थानों में ऐसे मामलों के त्वरित अनुसंधान/कार्रवाई के लिए विशेष पदाधिकारी नामित करने, उनके लिए कार्यशाला/बैठक का आयोजन करने एवं महिला पीएलवी प्रतिनियुक्ति को लेकर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जरूरी निर्देश दिया।

इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया। मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम बोकारो श्री पवन कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय बोकारो श्री राजीव रंजन, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बोकारो श्री लुसी सोसेन तिग्गा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो सुश्री नीभा रंजना लकड़ा, पीपी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!