Bokaro: गुरुवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. ने चंदनकियारी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चंदनकियारी का निरीक्षण किया। सीएचसी परिसर में समुचित साफ-सफाई नहीं देख नाराजगी जताई। वहीं,मौके पर प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) अनुपस्थित मिले।
उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को प्रभारी एमओआइसी से शो-काज पूछने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को सीएचसी परिसर/विभिन्न वार्डों की नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया।
आगे,उप विकास आयुक्त चंदनकियारी स्थित आर्चरी सेंटर का भी जायजा लिया। उन्होंने सेंटर में जिम एवं लाइब्रेरी को व्यवस्थित/संचालित करने का संबंधित केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया। वहीं,आर्चरी सेंटर की बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर डीएमएफटी टीम को प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
इससे पूर्व,उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने अधिकारियों के साथ चास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर में खराब पड़े रोटी मेकिंग मशीन की जानकारी वार्डन से ली। मौके पर उपस्थित वेदांता कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि को रोटी मेकिंग मशीन को अविलंब दुरुस्त करने को कहा।
उल्लेखनीय हो कि, वेदांता कंपनी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत विद्यालय को रोटी मेकिंग मशीन उपलब्ध कराया था।
उप विकास आयुक्त ने विद्यालय परिसर में प्रस्तावित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि का भी जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
मौके पर सीएसआर के नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, पंकज दुबे, डीएमएफटी टीम, तकनीकी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।