Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केन्द्र के मुख्य प्रेक्षागृह में बोकारो महिला समिति का उनसठवाँ (59th) स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर निदेशक – प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार निदेशक – प्रभारी, बोकारो स्टील प्लांट अतनु भौमिक मुख्य अतिथि तथा दीपिका महिला समिति, राउरकेला की अध्यक्ष सीमा देब भौमिक विशिष्ट अतिथि रहे.
अन्य अतिथियों में संयंत्र के अधिशासी निदेशक एवं मुख्य महाप्रबंधकगण, महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनीता तिवारी, उपाध्यक्षगण एवं महिला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम में महिला समिति संचालित स्वावलम्बन, सुरभि, बाल मंदिर, सौरभ शिशु मंदिर के कर्मचारी भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके पश्चात् महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनीता तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों का उल्लेख किया.
तिवारी ने महिला समिति द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का भी जिक्र किया यथा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण, इंजीनियरिंग छात्रों के बीच लैपटॉप का वितरण, गांव के स्कूलों में बैग, टिफ़िन बॉक्स तथा साबुन का वितरण इत्यादि पर भी प्रकाश डाला.
समारोह में महिला समिति संचालित बाल मंदिर के बच्चों ने मनमोहक अंदाज में गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा सुरभि के कर्मियों द्वारा समूह गान, स्वावलम्बन की टीम द्वारा नृत्य, महिला समिति द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुतियां तथा सुरभि एवं स्वावलम्बन के कर्मियों की कला एवं प्रतिभा के प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मुख्य अतिथि श्री अतनु भौमिक ने अपने संबोधन में नगर की कल्याणकारी संस्था महिला समिति के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक उत्थान के कार्यो में यह संस्था बेहतरीन कार्य कर रही है. उन्होंने महिला समिति के योगदान को प्रेरणात्मक बताते हुए उन्हें भविष्य में भी सामाजिक उत्थान के कार्यों को जारी रखने का संदेश दिया.
विशिष्ट अतिथि सीमा देब भौमिक ने बोकारो महिला समिति की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज में नारी सशक्तिकरण एवं अन्य विषयों पर सुझाव दिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने समिति द्वारा संचालित संस्थाओं के कर्मियों को बेस्ट वर्कर अवार्ड प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन समिति की कल्चरल सेक्रेटरी श्वेता कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति की सेक्रेटरी श्रीमती वंदना झा ने किया.