Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर 33 डुमरी विधानसभा उप चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भी जिले के चंद्रपुरा एवं नावाडीह प्रखंड से संबंधित पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चंद्रपुरा प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला। इसका नेतृत्व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रपुरा श्रीमती रेणुबाला ने किया।
छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगन/नारों का इस्तेमाल कर मतदान के लिए प्रेरित किया। सभी ने मतदाताओं को आगामी मतदान दिवस 05 सितंबर 2023 को अपने – अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की।
वहीं, नावाडीह प्रखंड परिसर में भी कर्मियों/आमजनों को मतदान करने के लिए प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा जागरूक किया गया। लोकतंत्र के इस महापर्व में स्वयं शामिल होने एवं इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने की बात कहीं गई।