Education Hindi News

Raksha Bandhan 2023: बोकारो में स्कूलों ने छुट्टी की तारीख बदली


Bokaro: रक्षाबंधन आ गया है, लेकिन अभी भी इसकी तारीख को लेकर लोगो में कंफ्यूजन है। कुछ लोग जहां यह त्योहार 30 अगस्त को मना रहे है, वहीं कई लोग 31 अगस्त को राखी मनाने वाले हैं। रक्षाबंधन पर स्कूलों की कब छुट्टी रहेगी ? यह कन्फूशन मंगलवार को सरकारी आदेश आने के बाद थोड़ा दूर हुआ है। 

इस आदेश के बाद बोकारो में कई स्कूलो ने रक्षाबंधन की छुट्टी की तारीख बदल दी। डीपीएस बोकारो (DPS), जीजीपीएस (GGPS), पेंटेकोस्टल स्कूल असेंबली (Pentecostal)  सहित अन्य कई स्कूलों ने मंगलवार को नोटिस निकालकर यह घोषित कर दिया की अब बुधवार के बदले गुरुवार को रक्षाबंधन की छुट्टी होगी। अभिभावको के मोबाइल पर भी स्कूलों द्वारा मैसेज भेज दिए गए। साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में अब गुरुवार को रक्षाबंधन की छुट्टी होगी।

यह है सरकारी आदेश
छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव कुमुद सहाय ने 29 अगस्‍त, 2023 को आदेश जारी किया। जारी आदेश में अपर सचिव ने कहा है कि कार्मिक विभाग के 28 अगस्‍त के आदेश के आलोक में सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्‍त (अल्‍पसंख्‍यक विद्यालय सहित) रक्षा बंधन के अवसर पर 30 अगस्‍त, 2023 को घोषित अवकाश के स्‍थान पर 31 अगस्‍त, 2023 को रक्षा बंधन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अपर सचिव ने लिखा है कि उक्‍त आलोक में सभी विद्यालय 30 अगस्‍त, 2023 को कार्य दिवस रहेगा। इसके स्‍थान पर 31 अगस्‍त, 2023 (गुरुवार) को रक्षा बंधन के अवसर पर अवकाश घोषित रहेगा।

क्यों है कन्फूशन ?
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया पड़ रहा है। 30 अगस्त को पूर्णिमा लग रही है। लेकिन, भद्रकाल होने के कारण 30 अगस्त को राखी नहीं बांधी जा सकती। वहीं, 31 अगस्त को पूर्णिमा कुछ समय के लिए है। इसलिए कन्फ्यूजन ये है कि रक्षाबंधन कब मनानी चाहिए। अलग-अलग राज्यों में भी मान्यता के अनुसार, अलग-अलग तिथियों पर रक्षाबंधन मनाया जा रहा है।


Similar Posts

One thought on “Raksha Bandhan 2023: बोकारो में स्कूलों ने छुट्टी की तारीख बदली
  1. Good Blog Site. I used to read yours articles regularly. I also belong to Bokaro and professional blogger too. I am the owner of a new website. I want to know whether you are interested for guest posting? If yes then do let me know. It would be beneficial for both of us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!