Bokaro : भारत विकास परिषद के बोकारो दक्षिण शाखा ने आज शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम नगर के सेक्टर 2 स्तिथ कला केंद्र में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक, बोकारो स्टील प्लांट ने दीप प्रज्वलित कर के किया एवं भारत माता एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।
अपने आशीर्वचन में उन्होंने परिषद के पाँच प्रकल्पों में सेवा प्रकल्प की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने भारत विकास परिषद द्वारा गरीबों के लिए चलाये जा रहे विकलांग सहायता शिविर का विशेष रूप से उल्लेख एवं प्रशंसा की। उन्होंने आगे कहा कि बोकारो में प्रतिभा की कमी नहीं है एवं इस प्रकार के देशभक्ति के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत होगी।
उन्होंने आयोजको को इस तरह के कार्यक्रमों के लिए आश्वासन दिया कि बी.एस.एल सदैव ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करेगा और सहयोग देता रहेगा। प्रतियोगिता में नगर के 12 विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। ये प्रतियोगिता हिंदी एवं संस्कृत भाषा के गीत गायन का होता है।
श्री धर्मपाल ने अथितियों को परिषद का परिचय दिया एवं संयोजक ललित वर्मा ने प्रतिभागियों को निमयमावली से अवगत कराया। निर्णनायक मंडल में नगर के तीन विख्यात संगीतज्ञ थे। निर्णनायकों के निर्णय के उपरांत श्री धर्मपाल ने परिणाम घोषित किया। प्रथम स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंदनकियारी, चास को मिला, द्वितीय स्थान जी जी पी एस स्कूल, चास को मिला एवं तृतीय स्थान क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, चास ने प्राप्त किया। एस.भी.एन पब्लिक स्कूल, चास को प्रोत्साहन पुरस्कार से संतोष करना पड़ा।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कुंजला नारायण ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव मधु शंकर पाण्डेय ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप नारायण, विनय सिंह, ओम प्रकाश बरनवाल, युगल किशोर बरनवाल, संजीव रंजन शर्मा, बी.एस. जायसवाल, एल. एन. दीक्षित, अनुपम गर्ग, राजकुमार जायसवाल, राजेश कुमार, प्रेम कुमार, रमन सिन्हा, रेनू बंसल, रचना वर्मा, अनीता सिन्हा, वीणा पांडे, शीला जायसवाल, तनुजा प्रिया, कल्याणी गुप्ता, छाया जायसवाल, सुनीता गुप्ता, नीलू बरनवाल, नेहा बरनवाल, नमिता धर्मपाल, निशि शर्मा, कल्याणी गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।