Bokaro :कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप बुधवार की दोपहर 2.50 बजे कैंप-2 स्तिथ सदर अस्पताल के पास बने ANM सेंटर में बने कोल्ड चैन पॉइंट पहुंची। रांची के नामकुम स्थित आरसीएच में बनाये गये कोल्ड चेन सेंटर से प्रभारी मजिस्ट्रेट सीओ, चास, दिवाकर प्रसाद द्विवेदी और जिला महामारी अधिकारी, पवन कुमार श्रीवास्तव ने वैक्सीन को रिसीव किया। जिसे वैक्सीन बॉक्स में आइस पैक में रख वैक्सीन वैन से बोकारो में बनाए गए सेंटर पर पुरे एहतियात के साथ लाया गया।
करीब 10,000 कोविद वैक्सीन बोकारो भेजी गयी है। पहले चरण में करीब 7400 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना के यह वैक्सीन लगाए जायेंगे। 14 और 15 जनवरी को आवश्यक ट्रायल की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और 16 जनवरी को पूरे देश के साथ बोकारो में भी कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

टीकाकरण को लेकर बोकारो जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई है। बोकारो में 11 कोल्ड चैन पॉइंट्स बनाये गए गए है। ANM सेंटर के साथ-साथ चास और बेरमो के दो सब-डिविशनल अस्पताल और आठों ब्लॉक के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स में वैक्सीन लगाए जाने है। इन कोल्ड चेन पॉइंट्स में डीप फ्रीजर और ILR लगाया गया है। बिजली की कोई समस्या न आये इसके लिए हर कोल्ड चैन पॉइंट्स में नया जेनेरेटर लगाया गया है। सभी कोल्ड चैन पॉइंट्स में वैक्सीन की सुरक्षा के लिए गार्ड रखे गए है।
प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि बोकारो जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। प्रतिदिन हर सेंटर में 100 लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा। बोकारो जिला इस कोरोना वायरस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अव्वल रहेगा।
वेक्सिनेशन लेने वाले मरीज़ों की जानकारी भी पोर्टल पर डाल दी गई है। वैक्सिनेशन की हर स्तर पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। वैक्सीन को लाने व ले जाने सहित रखने हेतु इस्तेमाल होने हेतु फ़्रीज़ों की व्यवस्था भी पूरी हो चुकी है। एक मरीज को वैक्सीन की दो डोज़ दिया जाना है। मरीजो पर इसके असर होने मे 28 दिनों का वक्त लगेगा।
झारखण्ड में पहली खेप में 16 हजार वायल भेजे गए है । एक वायल से दस लोगों को टीका दिया जाएगा। राज्य में 275 वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं। राज्य में 129 केंद्रों में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है।
