Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL के कोक ओवन में एनजेसीएस और SAIL प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन, कोल इंडिया के तर्ज़ पर बोनस की मांग


Bokaro: पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत आज बीएसएल (BSL) के कोक ओवन विभाग में भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ (BIKS) ने एनजेसीएस (NJCS) यूनियन और सेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सेल कर्मचारियो को दुर्गापूजा के अवसर पर मिलने वाला बोनस, 39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट अलाउन्स, यूनियन का चुनाव, कर्मचारियो का सस्पेंशन और तबादला जैसे ज्वलंत मुद्दो को लेकर आवाज़ बुलंद की।  

शम्भु कुमार, वरीय संयुक्त महामंत्री ने कहा कि पिछले साल एनजेसीएस की बोनस की मीटिंग में कर्मचारियो को दुर्गापूजा पर मिलने वाला बोनस का जो फार्मूला बनाया गया था। वह एनजेसीएस यूनियन के नेतागण को न तो समझ में आया और न ही वह कर्मचारियो को समझा पाये। इसलिए संघ यह मांग करती है कि कोल इंडिया (Coal India) के तर्ज़ पर नया फार्मूला बनाकर सेल (SAIL) कर्मचारियो को बोनस दिया जाये, क्यूंकि पिछले बार सेल प्रबंधन ने नेतागण से जहां हस्ताक्षर करने को कहा उनलोगों ने हस्ताक्षर कर दिया।

शम्भु कुमार ने कहा कि विदित हो कि एनजेसीएस कि मीटिंग में बीएसएल कर्मचारियो का प्रतिनिधित्व कर रहे 02 नेतागण सेवानिवृत कर्मचारी हैं। प्रबंधन द्वारा एनजेसीएस के लिए मनोनीत किए गए हैं। यही कारण है कि उन्हे प्रबंधन जहां चाहे वहाँ हस्ताक्षर करवा लेती है। वो विरोध भी नहीं कर पाते। उन्होने यह भी कहा कि यही कारण है कि कर्मचारियो का वेज रिविज़न अभी तक नहीं हो पाया।

39 महीने का एरियर, नाइट शिफ्ट अलाउन्स, कर्मचारियो का सस्पेंशन और तबादला जैसे जरूरी मुद्दो पर तो एनजेसीएस में आजतक कोई फैसला नहीं हुआ । उन्होने कहा कि बीएसएल में एनजेसीएस के लिए यूनियन का चुनाव होना अति आवश्यक है, तभी बीएसएल कर्मचारियो को सही प्रतिनिधित्व मिल पाएगा और कर्मचारियो के मुद्दो का समाधान होगा । उन्होने कहा कि पिछले फोर्मूले को दरकिनार करते हुए कोल इंडिया के तर्ज़ पर नया फोर्मूला बनाकर कर्मचारियो को बोनस दिया जाये। ठेका श्रमिकों को 25,000 रुपया बोनस और इएसआई की सारी सुविधा दी जाए।

विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रेम कुमार महामंत्री, संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार, आर के श्रीवास्तव, एस के सिंह, सुशील कुमार, कमलेश कुमार, परवेज आलम, नविन तिवारी, राजीव कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, प्रेम शंकर सिन्हा, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, धीरेंद्र कुमार,एस के दास, अशोक सिंह,दिनेश मांझी, प्रियंक राज और चित्र मौजूद रहें।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!