Bokaro: पचास वर्ष पूर्व दिनांक 03 अक्टूबर 1972 को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस (Blast Furnace) संख्या 01 की कमीशनिंग हुई और हॉट मेटल का उत्पादन शुरू हुआ. इन पाँच दशकों में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 ने अब तक कुल 33 मिलियन टन हॉट मेटल का उत्पादन किया है और देश की प्रगति में लगातार योगदान करता आ रहा है.
03 अक्टूबर 2022 से 03 अक्टूबर 2023 की अवधि ब्लास्ट फर्नेस संख्या #01 के स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाई गई. इस विशेष अवसर को यादगार बनाने के लिए ब्लास्ट फर्नेस 1 के सामने निर्मित स्वर्ण जयंती पार्क में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद तथा संयंत्र के वरीय अधिकारी और कर्मचारीगण की उपस्थिति में एक समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह के दौरान ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01 के गौरवशाली इतिहास एवं स्वर्णिम भविष्य पर चर्चा की गयी. इसके अलावा ब्लास्ट फर्नेस के विभिन्न अनुभागों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया तथा यहाँ कार्यरत संविदा कर्मियों को भी उनके कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.
आज के दिन को यादगार बनाने तथा संयंत्र के अंदर हरियाली और जैव-विविधता बढ़ाने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी ने ब्लास्ट फर्नेस की टीम को उत्कृष्टता के नित नए बेंचमार्क स्थापित करने का संदेश भी दिया.