Hindi News

सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण लेकर उद्यमी बनने वालों का सक्सेस स्टोरी करें तैयार: DDC, Bokaro


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. की अध्यक्षता में जिला स्तरीय साख समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) वित्तीय वर्ष 2023-24 सितंबर तिमाही की बैठक हुई। बैठक में आरबीआइ के प्रतिनिधि हर्षिता सबलुक, एलडीएम आबीद हुसैन, डीडीएम नाबार्ड फिलेमन बिलांग,सांसद/विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। विभिन्न बैंकों के बैंक समन्वयक एवं अन्य अधिकारी भी शामिल थे।

उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने वित्तीय वर्ष 2023 – 24 सितंबर तिमाही की योजनावार उपलब्धि की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न बैंकों के समन्वयकों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।उन्होंने वित्तीय समावेशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्व. निधि योजना, एमएसएमई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना, पीएमईजीपी आदि के लिए बैंकों को सक्रिय रहने को कहा। प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का सभी बैंकों को निर्देश दिया।

साथ ही, सरकारी योजनाओं के माध्यम से ऋण लेकर उद्यमी बनने वालों का सक्सेस स्टोरी तैयार करने एवं अगली बैठक में उसे प्रस्तुत करने को कहा। डीडीसी ने सरकार द्वारा शुरू किए गए घर-घर केसीसी अभियान के तहत सभी पीएम किसान योजना के लाभुकों को अच्छादित करने को लेकर दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी बैंकों को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है।

जिला कृषि पदाधिकारी एवं नाबार्ड निदेशक को इसकी निगरानी करने को कहा। वहीं, जिले में संचालित कुछ बैंकों का साख अनुपात (क्रेडिट रेसियो) संतोषजनक नहीं होने पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कई बैंकों को इसमें सुधार लाने को लेकर आगे की रणनीति/योजना पर चर्चा की और अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा।

समीक्षा क्रम में विभिन्न आयामो (फार्म क्रेडिट/क्राप ऋण/कृषि/एमएसएमई/शिक्षा/हाउसिंग/एक्सपोर्ट क्रेडिट आदि) में कुछ बैंकों की प्रगति काफी कम होने पर उप विकास आयुक्त ने असंतोष जताया। उन्होंने अगले तिमाही तक लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन प्राप्त करने को कहा। बैंकों को लंबित आवेदन को गुणवत्ता के आधार पर निष्पादन करने का कहा। विभिन्न योजनाओं के तहत जिन ऋणों को स्वीकृत किया गया है उनके लाभुकों को ऋण की राशि उपलब्ध कराने को कहा।

उप विकास आयुक्त ने बैंकों से स्वयं सहायता समूह (एस एच जी) को क्रेडिट लिंक कराएं जाने की प्रगति की भी समीक्षा की। प्रदर्शन संतोषजनक होने पर इसे जारी रखने को कहा। जेएसएलपीएस से संबंधित महिलाओं को बैंक कोरेस्पोंडेंट (बीसी) बनाने को लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने को कहा। मासांत तक एलडीएम को सभी बैंकों से समन्वय करते हुए इस आकड़ा को 50 पार करने को कहा।

बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान ने विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत काफी बच्चों का बैंक खाता नहीं होने की बात कहीं। इससे विभिन्न योजनाओं का लाभ बच्चों को दिलाने में परेशानी होती है। जिस पर डीडीसी ने अभियान मोड में सभी शेष बच्चों को बैंक खाता खोलने को कहा। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में संचालित विभिन्न बैंकों को इसे गंभीरता से लेने को कहा।

 

बैठक में उपस्थित धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि राजीव कंठ ने रोजगार सृजन संबंधित योजनाओं में ऋण मुहैया कराने वाले आवेदनों के निष्पादन में बैंकों को सक्रिय होने, ससमय उसे निष्पादन या रद करने एवं रद करने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख करने की बात कहीं। वहीं, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी ने पिंड्राजोरा क्षेत्र में बैंक खोलने को लेकर पहल करने की बात कहीं। साथ ही,पीएम विश्वकर्मा योजना के संबंध में पूछा। जिस पर उप विकास आयुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पीएम स्व निधि के श्री प्रशांत कुमार, जिला उद्योग विभाग के प्रतिनिधि एवं विभिन्न लाइन विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!