Bokaro: छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए 19 नवंबर की सुबह 6 बजे से लेकर 20 नवंबर की सुबह तक 6 बजे तक गरगा डैम का फाटक आवश्यकतानुसार खोला जाएगा। करीब 24 घंटे गरगा नदी में बहाव तेज होगा। इसलिए बीएसएल (BSL) प्रबंधन ने लोगो से सावधानी बरतने कि अपील की है।
बीएसएल (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि डैम का फाटक खुलने पर गरगा नदी में पानी का स्तर काफी ऊंचा उठ जाता है, एवं पानी का बहाव भी तेज हो जाता है। ऐसा भी होता है कि पानी पुलिया व कॉजवे के ऊपर से होकर गुजरने लगे।
मणिकांत धान ने कहा कि गरगा डैम से लेकर सिवनडीह, चास, सेक्टर-11 तक नदी के किनारे रहने वाले छठ व्रतियों एवं नदी पार करने वालों को सूचित किया जाता है कि इस दरम्यान नदी में छठ पर्व पूरी सावधानी से करे, गहरे पानी में न जाए तथा तेज धारा से अपने को सुरक्षित रखें।
इसके अलावा छठ व्रतियों से यह भी अपील की जाती है कि वे सभी छठ घाटों में सावधानी बरतें, गहरे पानी में न जाएँ और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।