Bokaro: बीएसएल के सीएसआर विभाग के द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलिम्को) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर सीएसआर पहल के तहत आशालता विकलांग विकास केंद्र, बोकारो में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

वितरण शिविर के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा), बी बी करुणामय, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ ), कुंदन कुमार, मुख्य महा प्रबंधक (नगर प्रशासन), बी एस जयसवाल, निदेशक (आशालता दिव्यांग विकास केंद्र ) तथा , एलिम्को के प्रभारी नीतीश कुमार उपस्थित थे.
वितरण शिविर के दौरान लगभग 150 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनकी पहचान बोकारो स्टील प्लांट के परिधीय गांवों के जन प्रतिनिधियों और आशा लता विकलांग विकास केंद्र के छात्रों द्वारा की गई थी.
