Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

सेल चेयरमैन ने वरिष्ठ पत्रकारों से कई ज्वलंत मुद्दों पर की अलग से बात, बोकारो स्टील के विस्तारीकरण पर विशेष ध्यान


Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) अपनी क्षमता विस्तार के लिए कदम बढ़ा चूका है। भारत में इस्पात क्षेत्र का भविष्य अच्छा है। देश के स्टील सेक्टर के विकास में सेल का अहम योगदान है। बढ़ती खपत के साथ-साथ स्टील की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, सेल 2031 तक उत्पादन क्षमता को वर्तमान 20 एमटीपीए से बढ़ाकर 35 एमटीपीए करने की योजना पर काम करना शुरू कर चूका हैं। स्तिथि बदल रही है।

हितधारकों से सहयोग की उम्मीद
विस्तार योजना के तहत बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का उत्पादन बढ़कर 7.5 एमटीपीए किया जाना है। वर्तमान में बीएसएल की उत्पादन क्षमता 4.55 एमटीपीए है। चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के अनुसार बीएसएल सहित सेल के चार स्टील प्लांटों में विस्तारीकरण होना है। जिससे की 2031 तक बीएसएल का स्टील प्रोडक्शन बढ़ाया जा सके। इसके लिए बोकारो में भारी निवेश होगा। सेल अपने क्षमता विस्तार को बढ़िए तरीके से करने के लिए अपने हितधारकों से सहयोग की उम्मीद कर रहा है।

वरिष्ठ पत्रकारों और ब्यूरो चीफ से काफी उम्मीदें
बोकारो स्टील प्लांट के होने वाले विस्तारीकरण को लेकर, सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने इंचार्ज निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक के साथ, बोकारो ज़िले के अखबारों और न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ पत्रकारों और ब्यूरो चीफ से मुलाकात की।

चेयरमैन ने पत्रकारों को सेल के विस्तारीकरण योजना के बारे में गहराई से बताया, साथ ही अन्य आयामों और रोडमैप पर चर्चा की। बोकारो इस्पात संयंत्र और टाउनशिप से जुड़े अधिकतर मुद्दों पर अपना मंतव्य दिया और आगे की योजना साझा की। इस मीटिंग में ईडी पीएंडए राजन कुमार और ईडी वर्क्स बी के तिवारी भी मौजूद थे।

मुलाकात के दौरान सेल चेयरमैन ने बारी-बारी से सभी वरिष्ठ पत्रकारों को सुना, उनके सवालो के जवाब दिए और बीएसएल के विकास में अपना निष्पक्ष योगदान देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पुरे सेल-बीएसएल परिवार को पत्रकारों से काफी उम्मीदें है।

सेल चेयरमैन ने इन पत्रकारों से की मुलाकात
सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश बोकारो के पत्रकारों से खुल कर मिलें। उनके बीच विस्तारीकरण, स्टील सेक्टर के विकास, डीकार्बोनाइजेशन, बोकारो स्टील के क्षमता विकास, रॉ मटेरियल, मैनपावर, एजुकेशन, विज़न स्टेटमेंट, मजदूरों के मांगो, विस्थापित आदि पर अपनी सोच और पक्ष को रखा।

वहां मौजूद पत्रकारों में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बी के पांडेय, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ संजीव ओझा, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी, डीडी न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मनोज विशाल, रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ विजय झा, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के ब्यूरो चीफ दिव्य खरे, टीवी 18 के ब्यूरो चीफ मृतुंजय शर्मा, न्यूज़ 11 के ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सावंत मौजूद थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!