Bokaro: शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो में बुधवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 80 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के कालीदास कला भवन में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि कोल फील्ड रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रभात कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में भी विद्यालय ने विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के साथ ही विभिन्न गतिविधियों को भी आॅनलाइन जारी रखा वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि जीवन हमेशा एक समान नहीं होता है इसमें अप्रत्याशित चुनौतियां भी आती हैं। विद्यार्थियों के लिए वास्तविक सफलता अपनी असफलताओं से सीखने और फिर से उठने में निहित है। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक क्षमता और विद्यार्थियों की प्रतिभा को बेहतर बनाने के लिए स्कूल की अग्रणी पहल की सराहना की।

डीआईजी ने कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि यहां पढ़ाई के साथ ही खेल, सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। प्रारंभ में आगत अतिथियों का स्वागत बच्चों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात् अतिथियों के सम्मान में छात्राओं ने स्वागत गान ‘सरगम की धुन पे नाचें, झूमें गाएं, आपके स्वागत में…’ और स्कूल गीत ‘आया है नया सवेरा…’ की सुमधुर प्रस्तुति की। स्वागत भाषण विद्यालय की हेडगर्ल अनुष्का मुखर्जी ने किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने गणेश उत्सव पर आधारित समूह नृत्य व आर्केस्ट्रा प्रस्तुत सबका मन जीत लिया।
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने अपने संबोधन में डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हर बच्चे की प्रतिभा को निखारने हेतु प्रतिबद्ध है। विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हंे पुरस्कृत किया जाता है इसी क्रम में मेधा विशिष्ट पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है।
समारोह में वर्ष 2020 में सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के टाॅप टेन व विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले तथा शैक्षिक सत्र 2019-20 में सांस्कृतिक, इको फ्रेंडली, अनुशासन, नैतिक मूल्यों सहित स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल के शीर्ष पद पर सेवा देने वाले कुल 80 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘डीप्स रिफ्लेक्शन’ का विमोचन व इसका ई-संस्करण भी जारी किया गया। मंच संचालन छात्रा हिमांगी व समृद्धि तथा धन्यवाद ज्ञापन वाईस हेडब्याॅय सर्वज्ञ संजय ने किया।
