Bokaro: झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार के सदस्य रूचि कुजूर एवं डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन ने बोकारो जिला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बाल अधिकार संरक्षण से सम्बंधित विषय पर कमिटी ने जाँच पड़ताल किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
इससे पूर्व बोकारो परिसदन में आयोग के सदस्यों को अपर समाहर्ता मेनका एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा द्वारा पुष्प गुच्छा देंकर स्वागत किया।
झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सर्वप्रथम डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 का भ्रमण किया। तत्पश्चात संप्रेक्षण गृह, चास में जाकर मिल रहें सुविधा का जाँच किया। साथ में सहयोग विलेज, बाल गृह का भी निरिक्षण किया। बाल गृह में रह रहें बच्चों से मुलाक़ात किया उनका हाल चाल जाना। तत्पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र देवातांड एवं नारायणपूर पंचायत का भी निरीक्षण किया।
■ कस्तूरबा विद्यालय जरीडीह के बच्चियों से की बात-
कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय जरीडीह का स्थल निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डन श्रीमती भारती कुमारी, शिक्षिका श्रीमती अनीता कुमारी, मामुनी कुमारी और छात्राओं से बातचीत कर विद्यालय और छात्रावास का भ्रमण किया। साथ ही शिक्षा, शिक्षण, भवन, पीने का पानी, भोजन इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लिया। तत्पश्चात आयोग की टीम ने जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनीता झा, रीना कुमारी, राजकिशोरी खालखो, सीडीपीओ, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य प्रगति शंकर, प्रीति प्रसाद, रेनू रंजन, मो रज़ी अहमद,एल पी ओ गोसूल अहमद, पी ओ आई सी सरिता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।