Hindi News Politics

झारखण्ड BJP विधायक दल के नेता और प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी की हाथ थामे यह तस्वीर, बहुत कुछ कह रही है


Bokaro: झारखंड भाजपा के विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि अमर बाउरी अमर बाउरी झारखण्ड भाजपा (BJP) के उभरते हुए सितारे है। अक्टूबर में भाजपा के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अमर बाउरी का कद भाजपा में और भी बढ़ गया है।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पिछले भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री रहे अमर बाउरी अपनी सरल और सहज स्वभाव के लिए काफी लोकप्रिय है। फिलहाल अमर बाउरी (Amar Bauri) पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओ से मिलकर मार्गदर्शन ले रहे है। उनको झारखंड की राजनीतिक परिस्तिथियों से अवगत करा रहे है। Video:

इसी क्रम में विधायक अमर बाउरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह आदि कई केंद्रीय मंत्री और संगठन के दिग्गज नेताओ से शिष्टाचार मुलाकात की। विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ में जाकर नमन भी किया।

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि “आधुनिक विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता, प्रधानमंत्री, हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आज आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ”।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा

विधायक अमर बाउरी (Amar Bauri) का विधायक दल का नेता चुना जाना और फिर इस तरह दिल्ली जाकर भाजपा (BJP) के सर्वोच्च नेताओ से मिलना, उनका आशीर्वाद प्राप्त करना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कैयो का दम निकल रहा है। राजनीति से वास्ता रखने वाले लोग अमर बाउरी के इस कदम के गहराई को नाप रहे है।

पिछले दिनों हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जिन-जिन क्षेत्रों में अमर बाउरी ने पार्टी का प्रचार किया था, उन सभी इलाको में भाजपा ने जीत दर्ज की है। वरीय नेता अमर बाउरी से खुश है। साथ ही जिस तरह भाजपा हाईकमान नए चेहरों को सामने ला रहा है, अमर बाउरी का इस तरह दिल्ली जाना और दिग्गज नेताओ से इतनी सहजता से मुलाकात कर पाना, कुछ अलग ही सन्देश दे रहा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!