Bokaro: बोकारो समाहरणालय पर मंगलवार को झुग्गी-झोपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन और घेराव किया। हवाई अड्डा चारदीवारी और दुंदीबाद स्थित मीट-मुर्गा दुकानदारों ने प्रदर्शन के बाद उपायुक्त बोकारो के नाम अपर समाहर्ता मेनका को मांगपत्र सौंपा।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस दौरान दुंदीबाद और सेक्टर 12 मोड़ की सभी मीट दुकानें बंद रहीं। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि बोकारो हवाई अड्डा से हवाई सेवा के प्रारंभ होने से पूर्व जिला प्रशासन दुंदीबाद के आस-पास मीट दुकानों को हटाना चाहता है। लेकिन उचित स्थान पर पुनर्वास के बिना हटाना उचित नहीं होगा।
जिला प्रशासन और बोकारो इस्पात प्रबंधन को सहानुभूतिपूर्वक मीट दुकानदारों को उचित स्थान पर पुनर्वासित करना चाहिए। महासंघ के अध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार और झुग्गी-झोपड़ी वासियों की लड़ाई तबतक जारी रहेगी जबतक पुनर्वास नहीं होगा। हवाई अड्डा के पास की न झोंपड़ी हटेगी न मीट-व्यवसाय बंद होगा।
महासंघ के संरक्षक सह आप के प्रदेश समिति सदस्य विधान चंद्र राय ने कहा कि जिला प्रशासन और सेल प्रबंधन को किसी को उजाड़ने से पहले बसाने के बारे में विचार करना चाहिए। विकास के नाम पर गरीब झुग्गीवासियों और वर्षों से रोजगार कर रहे मीट दुकानदारों को हटाना गलत है।