Bokaro: इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों ने मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ शुक्रवार को बोकारो समाहरणालय पर संयुक्त धरना दिया। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत संसद से 152 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ यह कार्यक्रम किया गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता ने की तथा संचालन झामुमो जिला महासचिव जयनारायण महतो ने किया।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्कलुसिव अलायंस (I.N.D.I.A) में शामिल विभिन्न दलों के वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष विहीन संसद चाहती है। संसद के भीतर सुरक्षा को धत्ता बताकर हमला होता है। भाजपाई सांसद के पास पर हमलावर घुसते हैं। इसपर सवाल पूछते विपक्ष के सांसदों को बाहर कर सरकार कई महत्वपूर्ण बिल निर्विरोध पास कर रही है। यह संसदीय परम्पराओं का उल्लंघन है।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तानाशाही, हिटलरशाही के बलपर अलोकतांत्रिक रवैया अपना रखा है। वक्ताओं ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, अर्थ-व्यवस्था आदि पर चर्चा नहीं किया जा रहा है। धर्म, जाति, क्षेत्र आदि कें नाम पर मुद्दों को भटकाया जा रहा है। इसका देशभर में विरोध जरुरी है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
धरना को कांग्रेस के देवाशीष मंडल, रामा राउत, प्रमोद सिंह, झामुमो के बी के चौधरी, आम आदमी पार्टी के कुमार राकेश, हरेंद्रनाथ चौबे, माकपा के बीडी प्रसाद, भाकपा के राजेन्द्र यादव, भाकपा माले के देवदीप सिंह दिवाकर, राजद के घनश्याम चौधरी, बुद्ध नारायण यादव, मासस के दिलीप तिवारी, जदयू के प्रदीप महतो,आदि ने संबोधित किया।
उपस्थित लोगों में इंडिया गठबंधन के घटक दलों से मनोज कुमार, कमरुल हसन, आफताब आलम, पी के पांडेय, अशोक मिश्रा, सरोज चौधरी, नजीर अहमद स्वयंवर पासवान,आर बी सिन्हा, अंजलि सोरेन, जाहिदा खातुन, निशा हेम्ब्रम, हसन इमाम, लोकनाथ सिंह, जे एन सिंह, मो मेहबूब आलम, राजेश सिंह, शंभुनाथ चौधरी, आनंद मंडलआदि उपस्थित थे।