Bokaro: बोकारो ज़िले में नव वर्ष के स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई के सेलिब्रेशन के दौरान लोग करीब 2.75 करोड़ की शराब पी गए। 2024 में 48 घंटे में शराब बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। अकेले 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगभग 2.75 करोड़ की शराब और बियर की बिक्री हुई है। आम दिनों के अपेक्षाकृत शराब की यह बिक्री चार गुना अधिक है। सबसे अधिक बिक्री व्हिस्की की हुई है।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
2024 में 2 जनवरी को करीब 60 से 70 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई। पिछले तीन दिनों के बिक्री को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 3.40 करोड़ को पार कर जाएगी। शराब बिक्री से गदगद जिला उत्पाद विभाग के पदाधिकारी संजीव देव ने बताया कि 31 दिसंबर से 1 जनवरी में शराब और बियर की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है।
बोकारो में इतनी है शराब दुकाने
बोकारो में विभिन्न देशी और विदेशी शराब की 83 दुकानों है। इसके आलावा सात लाइसेंस बार है। उनके नाम -बोकारो क्लब, हंस रीजेंसी, आदित्या, वीणा रीजेंसी, गोमिया – आईएल क्लब और पवन राज, दुग्धा- बसंत बहार। इसके आलावा 31 दिसम्बर की रात चास स्तिथ ला गार्डनिया सहित दो संस्थानों ने लाख रूपये क्षमता के अस्थायी लाइसेंस लिए थे। इन सब के मदद से 2.75 करोड़ रुपये की शराब बिक्री हुई। लाइसेंस बार में सबसे अधिक हंस रीजेंसी में बिक्री हुई है।
बोकारो में हर दिन इतने लाख की बिकती है शराब
बोकारो में में औसत शराब की बिक्री 60-70 से लाख रुपये की होती है। मंगलवार और गुरुवार जो यह घटकर 60 लाख के नीचे हो जाती है। सबसे अधिक बोकारो टाउनशिप स्तिथ शराब दुकानों में बिक्री होती है। ज़िले में लाइसेंस बार की संख्या बढ़ रही है। पेटरवार में एक बार का लाइसेंस अलॉट किया गया है।
जिला उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध और नियमित कार्रवाई का असर दिख रहा है। शराब की दुकानों और बारों में बिक्री में वृद्धि हो रही है।