Bokaro: सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल में मैंटेनस के दौरान आर-4 स्टैंड में लगी आग जल्द बुझा दी गई। आग इतनी हल्की थी कि फायर ब्रिगेड के पानी के बौछारों ने चंद मिनटों में लपटों को बुझाकर स्थिति को सामान्य कर दिया। इस घटना में कोई नुक्सान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि हॉट स्ट्रिप मिल पहले से ही मेंटेनेंस के लिए तीन दिनों के शटडाउन में है। मिल में पूर्व नियोजित प्लान के अनुसार मैंटेनस का कार्य चल रहा है। इसी दौरान आर-4 स्टैंड के कपलिंग में कटिंग के दौरान निकली चिंगारी से वहाँ लगे ग्रीस में आग पकड़ ली। यह घटना करीब 6:15 की है। जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
घटना की वीडियो शेयर करने वाले BSL कर्मियों को चिन्हित कर रहा प्रबंधन
बताया जा रहा है कि छह दिनों में यह दूसरी ऐसी मामूली घटना है जिसे प्लांट के कुछ BSL कर्मियों ने सोशल मीडिया में ‘भयावह” आग बता कर वायरल किया है या बाहरी एजेंसियों को उपलब्ध कराई है । इसके पहले 29 दिसंबर के सीआरएम 1 और 2 में लगी हल्की आग को ‘भीषण’ बता कर सोशल मीडिया में वायरल किया गया था। आज की घटना को भी उसी प्रकार बड़ा रूप देकर बताया गया। यही नहीं घटना से सम्बंधित प्लांट के अंदर के फोटो और वीडियो को भी बाहर भेजा गया, जो कि सेल के प्रोटोकॉल के खिलाफ है।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, BSL, मणिकांत धान ने कहा – हॉट स्ट्रिप मिल में आग कि घटना बहुत छोटी से है। इसमें कंपनी का कुछ नुक्सान नहीं हुआ है। पर प्लांट के बाहर घटना की तस्वीर भेजकर इसे भयावह बताया गया है। सेल प्रबंधन ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है। ऐसे BSL कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है जो बार -बार नियम की अनदेखी कर मोबाइल से फोटो-वीडियो खींचकर कंपनी के इमेज को नुक्सान पहुँचाने में लगे है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी प्रावधान और कम्पनी नियमानुसार कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उन्हें अब बक्शा नहीं जायेगा। आमलोगों से यह अपील है कि इस तरह के अफवाहों पर धयान न दे।
घटना की वीडियो: