Bokaro: झामुमो (JMM) बोकारो विधानसभा प्रभारी मंटु यादव ने कहा कि बोकारो में सेल, रेल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन आयल, भारत पेट्रेालियम, ओएनजीसी जैसे सरकारी लोक उपक्रम ही गैर कानूनी काम कर रहे हैं।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
झारखंड सरकार की ओर से स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की दृष्टि से झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 बनाया। इसके तहत 40 हजार मासिक वेतन तक के नियुक्तियों में 75 प्रतिशत स्थानीय को नियुक्त किया जाना है! पर इन संस्थानों में लोगों को नियोजित नहीं किया जा रहा है।
इन सभी मुद्दों को लेकर बोकारो उपायुक्त से झामुमो के एकप्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया और जिले की स्थिति से उपायुक्त महोदय को अवगत करते हुए झामुमो नेता मंटू यादव ने कहा कि बोकारो स्टील सहित अन्य संस्थानों में बाहर के ठेकेदार व मजदूर काम कर रहे हैं। जो कि काफी क्षोभ का विषय है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) संपूर्ण जिले में अभियान चलाकर इस अधिनियम को लागू कराने का काम करेगी। जो कंपनी अधिनियम के तहत झारखंडी युवाओं को नियोजित नहीं करेगी उसके विरूद्ध पार्टी आंदोलनात्मक रूख अख्तियार करेगी। साथ ही सम्बंधित सरकारी विभागीय अधिकारियों को शिकायत देकर आपके कंपनी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में मुक्तेश्वर महतो सुबलचंद्र महतो सुशांत मुंडा प्रमोद तापड़िया चंदू सिंह मुंडा अर्जुन महतो बीरबल मरांडी दुर्गा शर्मा सीताराम महतो पप्पू सरदार धनेश तुरी इत्यादि।