Bokaro: जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी. की अध्यक्षता में जिले के निजी विद्यालयों के संचालकों/प्रबंधन के प्रतिनिधि आदि के साथ भी बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि राइड टू एजुकेशन (RTE) पोर्टल के माध्यम से पिछले वर्ष 2022-23 में पहली बार ऑनलाइन माध्यम से छात्र – छात्राओं का नामांकन हुआ,जो बेहतर रहा।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस वर्ष 24-25 में भी हमें बेहतर कार्य करना है। उन्होंने बताया कि हर्ष की बात है कि आरटीई पोर्टल बोकारो का अनुकरण पूरे राज्य ने किया है, सभी जिलों के डीईओ/डीएसई को आरटीई पोर्टल बनाने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है।
शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में भी आरटीई पोर्टल के माध्यम से ही नामांकन होगा। इस वर्ष पोर्टल में कुछ अतिरिक्त फीचर एड किया गया है। अभ्यर्थियों का सत्यापन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस कार्य को बीईईओ/बीआरपी – सीआरपी करेंगे।
साथ ही, अभ्यर्थी के घर से स्कूल की दूरी का मैपिंग पोर्टल पर फीड रहेगा,ताकि आवेदन में कोई गलत जानकारी इंट्री नहीं कर सकेगा। उन्होंने सभी विद्यालयों को आरटीई के तहत नामांकन में प्रशासन को सहयोग करने की बात कहीं। मौके पर विभिन्न विद्यालयों के संचालकों/प्रबंधन के प्रतिनिधि ने अपना सुझाव दिया। सभी ने प्रशासन द्वारा इस कार्य की सराहना की।
मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड साधन सेवी (BRP) एवं संकूल साधन सेवी (CRP), शिक्षा विभाग के कर्मी,विद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।