Bokaro: ओटीटी और यू ट्यूब जैसे सोशल प्लेटफार्म में वेब सीरीज देखना आजकल हर कोई पसंद कर रहा है। देश-विदेश की घटनाओं-कहानियों पर खूब वेब सीरीज बन रही है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। इन वेब सीरीज से प्रेरित होकर, बोकारो के कुछ युवा, अपने शहर की घटनाओ को लेकर वेब सीरीज बना रहे है और खूब लाइक्स बटोर रहे है।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बाहरी दुनिया के लोग अब Bokaro को देखें
इन युवाओ का मानना है कि, जैसे बोकारो के लोग मोबाइल से पूरी दुनिया की जगहों, किरदारों, काल्पनिक घटनाओं और कहानियों को वेब सीरीज के माध्यम से देख रहे है, वैसे ही बाहरी दुनिया के लोग अब बोकारो को देखें। इन युवाओ की टोली ने Crime India Alert नाम की वेब सीरीज के दो एपिसोड बनाकर यूट्यूब में डाला है। जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे है।
25 लोगो की टीम सभी Bokaro के
इस वेब सीरीज के डायरेक्टर और लेखक पंकज चौधरी ने बताया पूरी टीम 25 लोगो की है। सभी बोकारो के है। वह खुद प्रभात कॉलोनी चास के निवासी है। बोकारो पब्लिक स्कूल और बोकारो इस्पात विद्यालय के छात्र रहे है। 34 वर्षीय पंकज ने बीएचयू से मास कम्युनिकेशन में पीजी किया है। कुछ सालो तक मुंबई में काम करने के बाद करोनाकाल में वह बोकारो आ गए फिर वापस नहीं गए। सेक्टर 12 और चीरा चास में अकादमी खोल बच्चो को डांस-म्यूजिक सिखाते है।
मन की इच्छा दबाये रखने के बाद
पंकज ने बताया कि पिछले साल उनको अपने शहर में रहकर वेब सीरीज बनाने की इच्छा जागी। निर्देशन का उनको अनुभव था। पर पैसे की किल्लत थी। एक टीम भी चाहिए थी। मन की इच्छा को कुछ दिनों तक दबाये रखने के बाद, उन्होंने अपने मित्र दीपक कुमार को वेब सीरीज बनाने कि बात कही। उन्होंने उसका समर्थन किया और सहयोग करने लगे। उसके बाद, उनकी मुलाकात वीडियो एडिटर अर्णव कांत से हुई। वह भी उनके साथ हो गए। फिर संजोय कुमार, अतुल्लाह अली, ओमप्रकाश द्विवेदी, राजू कुमार, अदिति कुमारी, रामबाबू कुमार इत्यादि लोग भी धीरे-धीरे जुड़ गए।
सभी अपना रुपया लगा बना रहे वेब सीरीज
इस टीम की खास बात यह रही की इन लोगो ने रुपया लेने के बजाये अपना रुपया लगाया और खुद काम भी किया। अब इन्हीं में कोई डायरेक्टर है, तो कोई प्रोड्यूसर तो कोई एक्टर और एक्ट्रेस। यह युवा शहर को नई पहचान दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। पंकज ने बताया कि वेब सीरीज के एक एपिसोड को बनाने में करीब 10000 रूपये का खर्च आता है जो वो सभी लोग खुद अपनी जेब से खर्च करते है।
सराहना, सब्सक्राइबर और लाइक्स की जरुरत
पंकज ने कहा कि अभी तक Crime India Alert के दो एपिसोड बन चुके है। जिसे उनलोगो ने यू ट्यूब में डाला है। इस वेब सीरीज में दिखाई जा रही पूरी कहानी, लोकेशन, किरदार सभी बोकारो के है। पंकज लोगो से अनुरोध कर रहे है कि उनकी बनाई वेब सीरीज वह जरूर देखें। जिससे उनकी वेब सीरीज को यू ट्यूब में ढेर सारे व्यू मिलेंगे और आगे चलकर उनको कुछ रूपये प्राप्त हो सकेंगे।