Hindi News Politics

चंदनकियारी में लगा स्वास्थ शिविर, उमाकांत रजक ने कहा लोगो को स्वस्थ रखने का कार्यक्रम जारी रहेगा


Bokaro: आजसू पार्टी ने चंदनकियारी कार्यालय में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रविवार को शिविर लगाया। शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच हुई। जांच में पाया कि 78 लोगों आंखों को ऑपरेशन करने की जरूरत है।

शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि चंदनकियारी के लोगों को निरोग रखने के लिए ऐसा शिविर का आयोजन होते रहेगा। ताकि लोग सहित के प्रति हमेशा जागरूक रहें। स्वास्थ्य के प्रति चेतना से लोगों को खतरनाक बड़ी बीमारी के शुरुआती दौर में जानकारी हो जायेगी । इससे जान बचाई जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिए सरकार के प्रयास को अस्पतालों का पूरा सहयोग नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है। रोड ऐक्सिडेंट के पीड़ित के लिए आयुष्मान भारत कार्ड सभी अस्पताल सहजता से स्वीकार नहीं करते। इसे जिम्मेदार अधिकारी को गंभीरता से लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निर्माण मजदूरों के लिए सरकारी बीमा लागू है लेकिन मजदूर पंजीकरण नहीं कराते। दुख के घड़ी में सहायता से वंचित रह जाते हैं। वहीं बड़ी राशि सरेंडर हो जा रहा है। निर्माण मजदूरों से अपना नाम पंजीकृत करवाने का अपील किया। मौके पर राजेश भगत ,अनवर अंसारी बाटुल राय, राजीव रंजन झा तपन रजवार, शत्रुघ्न महतो ,जयराम महतो रमेश महतो,सागर ओझा, भोलानाथ शर्मा, कुलदीप ठाकुर, सुदामा सिंह, विकास सिंह,थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!