Bokaro: सोमवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले के विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रम, झांकी-जुलूस को लेकर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा टीम के साथ लिया।
Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
द्वय पदाधिकारियों ने चास एवं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों चास, चंदनकियारी एवं जरीडीह के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उनके साथ उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी पुनम मिंज, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे।
डीसी-एसपी के साथ पदाधिकारियों की टीम ने क्रमवार चास के दुंडीबाग, पुलिस लाइन, रीतुडीह, सिवनडीह, सिजुआ – बालीडीह, करहड़िया,जैनामोड़,तुपकाडीह,चास – जोधाडीह मोड़ एवं चंदनकियारी आदि क्षेत्रों का दौरा किया। विधि व्यवस्था संधारण को देखा, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों को ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वाहन करने को कहा।
इस दौरान द्वय पाधिकारियों ने विभिन्न मंदिर प्रबंधनों से कार्यक्रम/भोग वितरण एवं झांकी-जुलूस के संबंध में जानकारी ली। कहा कि ससमय एवं निर्धारित रूट से जुलूस-झांकी को संपन्न कराएं। मौके पर चास प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार कनिष्क,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
आगे,द्वय पदाधिकरियों ने जिला समेकित कंट्रोल रूम (सीसीआर) में बैठकर जिले की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से जिले भर में निकले जुलूस एवं संपन्न होने की जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।