Hindi News Politics

Loksabha Election 2024: मतदाता सूची हो गई फाइनल, Bokaro में 14.53 लाख मतदाता, देखें अपने इलाके की पूरी डिटेल…


Bokaro: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जिले में 01 जनवरी 2024 को जन्म तिथि के आधार पर योग्य मतदाताओं के नाम को शामिल करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन से सम्बंधित प्रेसवार्ता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में आज दिनांक 22 जनवरी, 2024 को किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के साथ ही चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

■ आगामी चुनाव में 1581 मतदान केंद्रों पर जिले के 14 लाख 53 हजार 220 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे- 

Click here for assembly wise details :-> Election Voters loksabha

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने जानकारी दी कि मतदाता सूची को समेकित करते हुए अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी मतदाता सूची के आधार पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय, जिला निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय तथा मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 1581 मतदान केंद्रों पर जिले के 14 लाख 53 हजार 220 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 7 लाख 52 हजार 500 पुरुष तथा 7 लाख 720 महिला मतदाता है। वही जिले में पुनरीक्षण अवधि में 18 से 19 आयु वर्ग के नव पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 19260 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है।

साथ ही बताया कि छूते हुए मतदाता का नाम आगामी चुनाव के 10 दिन पहले तक नाम जोड़ा जाएगा, अगर जिन्हें नाम जोड़वाना है वे अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर जाकर जोड़वा सकते है।

मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्ति श्री जी, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अनुमण्डल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!