Hindi News

Bokaro: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह, डीसी-एसपी ने किया परेड का निरीक्षण


Bokaro: 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। बुधवार को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ। निरीक्षण उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री प्रियदर्शी आलोक ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तिरंगे को सलामी दी।

Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

परेड में 12 प्लाटून हुए शामिल

परेड में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स 26 वी. बटालियन, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, झारखंड आर्म्ड पुलिस फोर्स (जैप – 4), जिला सशस्त्र बल पुरुष 1-2, जिला सशस्त्र बल महिला, होम गार्ड फोर्स, नेशनल कैडेट कॉर्प्स बीआइवी स्कूल सेक्टर टू डी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास,जीजीपीएस स्कूल सेक्टर 05, एमजीएम स्कूल सेक्टर 04 एफ. एवं दी पेंटाकोस्टल एसेंबली स्कूल का एक – एक प्लाटून शामिल हुआ। मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कसमार एवं जरीडीह की छात्राओं द्वारा बैंड डिस्पले भी किया गया।

इधर,गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई – पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है।

हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

मौके पर उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ 75 वें. गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का आज जायजा लिया। सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैंड का डिस्पले भी किया गया। संबंधित पदाधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा – निर्देश दिया है,जिसका अनुपालन करने को कहा गया है।

इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी.,अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूनम मिंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालको, सिटी डीएसपी श्री कुलदीप कुमार,एसडीपीओ चास श्री पुरूषोत्तम कुमार,विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमार कनिष्क, मेजर श्री जोय प्रभाकर लकड़ा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!