Hindi News

प्रभु श्री राम के दर्शन को हो जायें तैयार! Bokaro से अयोध्या के लिए इस दिन चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन


Bokaro: देश भर से लोग प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या नगरी पहुँच रहे है। बोकारो वासियों का दिल भी प्रभु श्री राम के दर्शन को लालायित है। प्रभु दर्शन के इच्छुक लोगो के लिए, बोकारो से सीधे अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रैन खुलेगी।

Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

साथ ही, दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) के आद्रा रेलवे डिवीज़न अंतर्गत बोकारो रेलवे स्टेशन से कई और आस्था स्पेशल ट्रैन गुजरेगी। ज़िले के भोजुडीह रेलवे स्टेशन में भी ओड़िशा से जाने वाली कई आस्था स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज है। बोकारो स्टेशन से चार और चंदनक्यारी के भोजुडीह से करीब 10 आस्था स्पेशल ट्रेनों के गुजरने की सुचना है।

रेलवे के अनुसार आगामी 05 व 26 फरवरी को बोकारो से अयोध्या के लिए ट्रैन चलाई जायेगी। हालांकि अभी तक उक्त ट्रैन संबंधी रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, न ही टिकट बुकिंग शुरू हुई है। पर आद्रा रेलवे डिवीज़न में इस तारीख को लेकर संकेत मिल चुके है।

इधर बुधवार को झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 5 फरवरी व 26 फरवरी को बोकारो विधानसभा क्षेत्र से रामभक्त अयोध्या जाएंगे। जिसमे पार्टी के कार्यकर्ता तथा रामभक्त शामिल होंगे।

ट्रेन में शाकाहारी भोजन की व्‍यवस्‍था
अयोध्या के लिए देश भर के विभिन्न हिस्सों से 500 से अधिक ट्रेनें चलाने की तैयारी है। रेलवे की पर्यटक ट्रेन भारत गौरव की भांति आस्था स्पेशल ट्रेन विशेषकर श्रद्धालुओं के लिए ही चलाई जाएंगी।

इसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ शाकाहारी नाश्ते और भोजन की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुपरवाइजर भी चलेंगे। इसे संचालित करने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) को सौंपी गई है।

किराया भी सामान्‍य ट्रेनों के मुकाबले होगा कम
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। आइआरसीटीसी आस्था ट्रेनों के संचालन की चरणवार घोषणा करते जा रही है। इन ट्रेनों में 20 स्लीपर (शयनयान) श्रेणी के कोच लगेंगे, इनका किराया भी सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा 10 से 15 प्रतिशत कम होगा।

रांची से 2 फरवरी को बोकारो, गोमो, कोडरमा के रास्ते ट्रेन चलाने की हरी झंडी मिल चुकी है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!